वीर सपूतों को किया याद
आसमान में बिखरी शांति, गूंजती दुआओं की धुन, मन में शहीदों के प्रति श्रद्धा युद्ध स्मारक में आयोजित रीथ लेईंग के दौरान माहौल कुछ ऐसा ही दिखा। यहां देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर-सपूतों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इनका सम्मान
बेस्ट स्पोट्र्समैन की मुकुट बुधवार ट्रॉफी और बेस्ट रेस्लर की कर्नल जवाहर सिंह ट्रॉफी हवलदार युद्धवीर सिंह को मिली। बेस्ट एचीवर की मेजर नागल ट्रॉफी मेजर आरएस जामवाल और बटापोर ट्रॉफी 15 जाट बटालियन क ो दी गई। इसके अलावा भी कई लोगों को सम्मानित किया गया। हवलदार युद्धवीर सिंह, हवलदार खेतराम, हवलदार धर्मराज, हवलदार विजय, हवलदार शक्ति सिंह, हवलदार कुलदीप, हवलदार हरपाल, हवलदार सतेंद्र सिंह, सिपाही पवन कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार, सिपाही संदीप, सिपाही विनोद कुमार को आउटस्टैंडिंग स्पोट्र्समेन अवॉर्ड दिए गए। सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह क ो परफॉर्मेंस ऑफ कोर्सेज और नायब सूबेदार राम स्वरूप, नायब सूबेदार रतन सिंह, नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह, हवलदार सीताराम, हवलदार धर्मेंद्र को बेस्ट इंट्रक्टर के अवॉर्ड दिए गए।
विजिटर्स बुक में गेस्ट़स ने लिखे कमेंटस
रीथ लेईंग से पहले प्रेयर भी हुई
प्रोग्राम में जेआरसी के तमाम रिटायर्ड और वर्किंग ऑफिसर्स हुए शामिल
सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों में दिखा जोश