वीर सपूतों को किया याद

आसमान में बिखरी शांति, गूंजती दुआओं की धुन, मन में शहीदों के प्रति श्रद्धा युद्ध स्मारक में आयोजित रीथ लेईंग के दौरान माहौल कुछ ऐसा ही दिखा। यहां देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर-सपूतों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

a tribute to martyrs

 

इनका सम्मान

बेस्ट स्पोट्र्समैन की मुकुट बुधवार ट्रॉफी और बेस्ट रेस्लर की कर्नल जवाहर सिंह ट्रॉफी हवलदार युद्धवीर सिंह को मिली। बेस्ट एचीवर की मेजर नागल ट्रॉफी मेजर आरएस जामवाल और बटापोर ट्रॉफी 15 जाट बटालियन क ो दी गई। इसके अलावा भी कई लोगों को सम्मानित किया गया। हवलदार युद्धवीर सिंह, हवलदार खेतराम, हवलदार धर्मराज, हवलदार विजय, हवलदार शक्ति सिंह, हवलदार कुलदीप, हवलदार हरपाल, हवलदार सतेंद्र सिंह, सिपाही पवन कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार, सिपाही संदीप, सिपाही विनोद कुमार को आउटस्टैंडिंग स्पोट्र्समेन अवॉर्ड दिए गए। सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह क ो परफॉर्मेंस ऑफ कोर्सेज और नायब सूबेदार राम स्वरूप, नायब सूबेदार रतन सिंह, नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह, हवलदार सीताराम, हवलदार धर्मेंद्र को बेस्ट इंट्रक्टर के अवॉर्ड दिए गए।

विजिटर्स बुक में गेस्ट़स ने लिखे कमेंटस

a tribute to martyrs

रीथ लेईंग से पहले प्रेयर भी हुई

a tribute to martyrs

प्रोग्राम में जेआरसी के तमाम रिटायर्ड और वर्किंग ऑफिसर्स हुए शामिल

a tribute to martyrs

सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों में दिखा जोश

a tribute to martyrs