बरेली (ब्यूरो)। : फतेहगंज पश्चिमी में दो जगहों पर छापेमारी कर पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पटाखे जब्त किए थे। दोनों ही मामलों में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। हैरत की बात यह है कि एक आरोपित ने घर के अंदर पटाखे स्टोर किए थे तो दूसरे ने टीन का कमरा बनाकर पटाखों को रखा था। पुलिस ने टीन से बने गोदाम को सील कर दिया है।
की जाएगी कार्रवाई
बुधवार को प्रशासन की टीम के साथ पुलिस ने घनी आबादी के ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर छापेमारी की थी। वहां से पुलिस को 32 पेटियों में 8.80 ङ्क्षक्वटल पटाखे मिले थे। ओमप्रकाश ने घर को ही पटाखों को गोदाम बना लिया था। किचिन के पास ही 8.80 ङ्क्षक्वटल पटाखे रखे थे। यदि जरा सी लापरवाही होती तो सिरौली की तरह बढ़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, पुलिस प्रशासन की टीम ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ा हादसे की आशंका को खत्म कर दिया। इसी बीच दूसरी सूचना पर पुलिस प्रशासन ने राधे फायर वक्र्स के मालिक प्रवीन अग्रवाल के कुरतरा गांव स्थित गोदाम पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने 90 ङ्क्षक्वटल अवैध पटाखा बरामद किया। प्रवीन के पास कस्बे में पटाखे बेचने का लाइसेंस हैं, लेकिन उन्होंने अवैध रूप से उनका भंडारण भी किया हुआ था। दोनों मामलों में अगल-अलग प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रवीन ने गांव से बाहर टीन शेड में पटाखे एकत्र किए थे। वहां पर भूसा भी था, जानवर भी थे। कुछ लोगों का आना जाना भी था। छापेमारी के दौरान 271 पेटियों में 90 ङ्क्षक्वटल पटाखों का भंडारण मिला। पुलिस ने ओमप्रकाश व प्रवीन अग्रवाल के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी लिखी गई है। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।