BAREILLY:

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने में ट्यूजडे को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी में ट्यूजडे को एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के नीचे लोहे की पाइप काटने का काम कर रहा था। तभी पाइप तार के संपर्क में आ गया। इससे उसकी मौत हो गयी। एसई रूरल एचपी गुप्ता ने बताया कि, लाइनमैन सुल्तान में व्यक्ति को हाईटेंशन लाइन के नीचे बैठक काम करने से मना किया, लेकिन वह नहीं मना। व्यक्ति शराब के नशे में था। इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने अपनी सफाई में इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को एक लेटर लिख दिया है।

हाईटेंशन लाइन हटाने का काम शुरू

शहरवासियों के जान की दुश्मन बनी हाईटेंशन लाइन को हटाने का काम ट्यूजडे से शुरू हो गया। नकटिया से सतीपुर होते हुए जगतपुर की ओर तीन हाईटेंशन लाइन जा रही है। एक लाइन निष्क्रिय है जबकि दो लाइन हर वक्त मौत को दावत देने का काम कर रही है। जिसको देखते हुए ये तार हटाए जा रहे हैं। नकटिया फीडर पर रखे तीन ट्रांसफार्मर को वहां से हटाया जा रहा है। नवादा शेखान में ट्रांसफार्मर रख लाइन अलग कर दी जाएगी। इसके लिए वहां करीब डेढ़ सौ मीटर लाइन डालकर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।