बरेली (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया पर शहर की मार्केट में सुबह से लोगों ने शॉपिंग करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि ईद की नमाज के बाद मार्केट में शॉपिंग करने वालों की और भीड़ बढ़ी। ज्वैलरी मार्केट में बरेलियंस ने सबसे अधिक गोल्ड व सिल्वर खरीदा। वहीं कई कस्टमर्स ने शुभ मुहूर्त में अपनी पसंदीदा ज्वैलरी खरीदने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कराई थी। अक्षय तृतीय पर शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को देख ज्वैलर्स भी खुश दिखे। गोल्ड में भी लाइट वेट गोल्ड ज्वैलरी, टॉप्स, रिंग, ईयररिंग और ज्वैलरी से मार्केट में खूब खरीदारी हुई।
25 फीसदी एडवांस बुकिंग हुई
शहर में करीब 500 से अधिक ज्वैलरी की शॉप पर 25 फीसदी से अधिक ज्वैलरी की बुकिंग लोगों ने पहले ही करा ली थी। इसमें सिल्वर और गोल्ड क्वॉइन की डिमांड अधिक रही। कस्टमर्स की माने तो क्वॉइन का मार्केट वैल्यू हमेशा बना रहता है। ज्वैलर्स की मानें तो पिछले माह गोल्ड के रेट 54,500 से घटकर 52,800 रुपए हो गए। रेट कम होने से लोगों ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार एडवांस बुकिंग में ग्रोथ हुई है। पिछले साल के मुकाबले गोल्ड के रेट थोड़ा हाई होने के चलते बरेलियंस लाइट ज्वैलरी को ज्यादा लाइक कर रहे हैं।
डायमंड और प्लेटिनम भी क्रेज
अक्षय तृतीया को लेकर बरेलियंस की पहली पसंद गोल्ड ही नहीं बल्कि, डायमंड और प्लेटिनम की ज्वैलरी भी रही। प्लेटिनम की ज्वैलरी यंग जेनरेशन को अधिक पसंद आई। अक्षय तृतीया पर ईयररिंग, रिंग और बैंगल्स खरीदने के लिए यूथ ने भी बुकिंग करा रखी थी। गोल्ड क्वॉइन और ज्वैलरी की 70, डायमंड की 20 और प्लेटिनम की 10 परसेंट तक की बिक्री अक्षय तृतीया पर हुई।
ज्वैलरी का स्टॉक फुल
कस्टमर की डिमांड पूरी करने के लिए ज्वैलर्स ने स्टॉक फुल कर रखा था। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, राजकोट और चेन्नई के बने ज्वैलरी की भी डिमांड रही। बिजनेस से जुड़े लोगों ने बताया कि, बरेली एक ऐसा सेंटर प्वॉइंट हैं, जहां पर रामपुर, शाहजहांपुर, आंवला, फरीदपुर, बहेड़ी जैसे एरिया से लोग ज्वैलरी खरीदने के लिए आते है। करीब 60 परसेंट कस्टमर इन्हीं एरिया के होते है। ऐसे में स्टॉक को होना बेहद जरूरी है। क्योंकि वह लोग दूर-दराज से शहर में आने के चलते एक ही दिन शॉपिंग करने की सोचते हैं।
ऑफर्स की रही बौछार
ज्वैलर्स ने कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए मेकिंग चार्ज में भी छूट दी। ऑफर्स की वजह से कस्टमर का रूझान नॉर्मल दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गया। ज्वैलर्स का कहना है कि कस्टमर को यह ऑफर्स गोल्ड व डायमंड के बने दोनों की ज्वैलरी पर दिए जा रहे है। गिफ्ट बाउचर के साथ ही टोटल खरीद पर डिस्काउंट भी दिया गया।
अच्छा रहा बिजनेस
अभी तक बुकिंग का जो स्टेट्स है। उसको देखते हुए ज्वैलर्स इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि, पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बिजनेस ग्रोथ में रहा है। क्योंकि, बरेली में ज्वैलरी का कारोबार सामान्य दिनों में 50 करोड़ के करीब है।
रियल स्टेट में 25 परसेंट ग्रोथ
क्रेडाई बरेली के अध्यक्ष रमन दीप ङ्क्षसह के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। भूमि की अपेक्षा लोगों ने अपना सबसे ज्यादा रुझान निर्माणधीन मकानों में दिखाया। कोरोना काल में अधिकतर लोग आर्थिक संकट से जूझने लगे थे इसलिए भी पिछले साल ज्यादा कारोबार नहीं हो सका था।
500 बाइक और 200 कारों की हुई बिक्री
अक्षय तृतीया पर्व पर आटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार काफी बेहतर साबित हुआ। बांके बिहारी मोटर संचालक निमित अग्रवाल के अनुसार जिले में तृतीया पर ही 500 से अधिक बाइक की बिक्री हुई। वहीं एकेसी हुंडई के संचालक अर्पित अग्रवाल ने बताया चौपहिया वाहनों की जिले में 24 एजेंसी हैं। जिन पर लगभग दो सौ से अधिक कारें बिकीं।
- 500 दुकानें ज्वैलरी की हैं शहर में
- 25 फीसदी ज्वैलरी की बुकिंग अक्षय तृतीया पर हुई थी एडवांस
- 70 फीसदी गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन और ज्वैलरी की हुई बिक्री
- 20 फीसदी डायमंड ज्वैलरी की बिक्री हुई
- 10 फीसदी प्लेटिनम ज्वैलरी की हुई बिक्री
==============
अक्षय तृतीया पर इस बार बिजनेस अच्छा रहा है। कई लोगों ने ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग भी पहले से करा ली थी। जिनके घर में शादी हैं उन्होंने भी अक्षय तृतीया पर ही ज्वैलरी खरीदारी की।
संदीप अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली महानगर सर्राफा एसोसिएशन
-----------
अक्षय तृतीया का मार्केट पिछले वर्षो की अपेक्षा कुछ हल्का रहा है। वेडिंग सीजन भी चल रहा है, और जिस हिसाब से सोचा था उस हिसाब से बिक्री कम हुई। लोगों में लाइट वेट ज्वैलरी की क्रेज अधिक दिख रहा है।
संजीव औतार अग्रवाल, सर्राफ
अक्षय तृतीया पर इस बार अच्छा बिजनेस रहा। मार्केट में कस्टमर्स की भी अच्छी भीड़ रही। गोल्ड और सिल्वर की डिमांड अच्छी रही।
रिषभ, एमडी आरआर ज्वैलर
-----------
पिछली बार की अपेक्षा इस बार अच्छी मार्केट रही। कस्टमर्स ने लाइट वेट ज्वैलरी की खास डिमांड की। वेडिंग सीजन के लिए लोगों ने ज्वैलरी खरीदारी की।
रिषभ अग्रवाल, मेघा ज्वैल्स