बरेली (ब्यूरो)। एक कॉल ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। यह दो सिपाहियों की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह डायल 112 के दो सिपाहियों की बातचीत है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट इस रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तत्काल प्रभाव से सिपाही पुष्पेंद्र सिंहह रजत को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक के स्थानांतरण के अधिकार भी सीज कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह जिले में चलने वाली डायल 112 के नोडल अधिकारी हैं। किस पीआरवी पर किसे तैनात करना है, कहां कौन सी पीआरवी रहेगी? इन सबकी जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक की होती है। बुधवार को डायल 112 कार्यालय में तैनात सिपाही और पीआरवी 0175 पर तैनात हेड कांस्टेबल के बीच फोन पर हुई बातचीत का 1:28 मिनट का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो में स्पष्ट है कि डायल 112 कार्यालय से सिपाही ने हेड कांस्टेबल को फोन कर कहा कि ट्रैफिक साहब ने उनकी गाड़ी को याद किया है। जब हेड कांस्टेबल ने वजह पूछी तो कहा कि किसी ने बताया नहीं तुम्हारे क्षेत्र की सभी गाडिय़ों को याद किया है। इस पर हेड कांस्टेबल ने कहा कि उनकी गाड़ी तो कटरी की है रोड पर चलती तो भी ठीक थी। कटरी में क्या ही होता है इस पर सिपाही ने फिर कहा कि इससे हमारा क्या मतलब, यह कोई हमारा आदेश नहीं, बल्कि साहब का आदेश है। बाकी जो तुम्हें ठीक लगे, वो बता देना। हम साहब को बता देंगे। उसके बाद तुम जानो और साहब जानें। यह ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामला एसएसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को सौंपी है।

इसलिए हुआ सस्पेंड
पुलिस की ओर से बताया गया है कि कांस्टेबल ने स्वेच्छा से फोन कर हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाया था, जबकि इस बारे में कोई आदेश-निर्देश नहीं थे। ऐसा करने पर ही सिपाही पुष्पेंद्र सिंह रजत को निलंबित किया गया है, मगर पुलिस की इस थ्योरी के पीछे भी कई सवाल खड़े हो गए हैं, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे।

ऑडियो के कुछ अंश
सिपाही : हेलो दीवान जी 112 आफिस से बोल रहा हूं।
हेड कांस्टेबल : जी भइया बताओ
सिपाही : कौन-कौन है ड्यूटी पर?
हेड कांस्टेबल : मैं हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक
सिपाही : अच्छा भाई ट्रैफिक साहब याद कर रहे थे आपकी गाड़ी को, कोई भेजा नहीं आपने।
हेड कांस्टेबल : हमारी गाड़ी को?
सिपाही: हां।
हेड कांस्टेबल : क्यों?
सिपाही : बताया नहीं आपको किसी ने कुछ?
हेड कांस्टेबल: नहीं, हमें कुछ नहीं बताया किसी ने।
सिपाही: नहीं बताया तो पूछ लेना, आपके थाना क्षेत्र की और भी गाडी हैं।
हेड कांस्टेबल: कौन सी वाली?
सिपाही: कौन-कौन सी चलती हैं आपके थाना क्षेत्र में?
हेड कांस्टेबल: एक चलती है 204.
सिपाही: हां, तो 204 वालों से संपर्क कर लेना।
हेड कांस्टेबल: चलो पूछ लेंगे हम उनसे।
सिपाही: हां, पूछ लो और भइया भेज दो किसी को, साहब नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।
हेड कांस्टेबल: हां, वो तो ठीक है, भइया यहां कुछ है थोड़ी न गाड़ी पर, कटरी की गाड़ी है ये, रोड की गाड़ी तो है नहीं।
सिपाही: अब भइया हम क्या करें? इसमें अब कोई हमारा आदेश तो है नहीं हमें तो बताना पड़ता है। बाकी आप देख लो जो भी हो बता देना हम साहब को बता देंगे।
हेड कांस्टेबल: ठीक है
सिपाही: ठीक है

बोले अधिकारी
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर सिपाही को निलंबित किया गया है। मामले में एसपी सिटी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी