बरेली (ब्यूरो)। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 वेडनसडे को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। प्रवेश परीक्षा के दौरान पहली पाली में छात्रों को दिए गए प्रश्न पत्र में करंट से सवाल नहीं पूछा गया। परीक्षार्थियों की मानें तो कोविड, यूक्रेन- रशिया युद्ध जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे गए। छात्रों के मुताबिक विपिन रावत को दिए जाने वाले पुरस्कार सहित लेखकों व उनकी किताबों से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा व्याकरण व वर्तनी के सवाल भी पूछे गए। छात्रों का कहना था कि पहले प्रश्न पत्र में ङ्क्षहदी तो दूसरे में सामान्य अभिरूचि के प्रश्नों ने कुछ परेशान किया।

बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए
प्रवेश परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। हर साल की तरह इस वर्ष भी निगेटिव मार्किंग थी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलने हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक प्राप्तांकों से काटा जाना है। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और ङ्क्षहदी अथवा अंग्रेजी में से एक भाषा के संबंध में सवाल पूछे गए। दोनों ही खंड से 50-50 प्रश्न थे। द्वितीय प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न सामान्य अभिरुचि परीक्षण के और 50 प्रश्न विषय योग्यता के संबंध में थे। परीक्षा संपन्न होने पर परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर चर्चा करते दिखे। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने ठीक बताया। दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण, विविध और विषय योग्यता के प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों ने पेपर को सरल बताया।

छात्रों को मिले प्रश्न पत्र में पूछे गए कुछ सवाल इस प्रकार से है।
- विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
- वन दिवस कब मनाया जाता है?
- विपिन रावत को मरणोपरांत कौन सा पुरुस्कार मिला?
- फुटबाल लीग 2021 में कौन सी टीम जीती?
- संगीत दिवस कब बनाया जाता?
- पंडित रविशंकर किस वाद्य यंत्र से संबंधित है?
- सार्क का कौन सा देश सदस्य नहीं है?
- भूटान की राजधानी बताओ?
- डा। भीमराव आंबेडकर के मुताबिक सङ्क्षवधान की आत्मा?
- 14 सितंबर को ङ्क्षहदी दिवस क्यों मनाया जाता है?
- वृद्ध गंगा की किस नदी को कहा जाता है?
- उर्वशी किसकी रचना है?
- इंडिया ङ्क्षवड्स फ्रीडम के लेखक?
- विश्व की सबसे बड़ी सुरंग जो 10 हजार फीट की ऊँचाई पर है।

- व्याकरण से संबंधित सवाल दयालु शब्द में क्या है?
- आविष्कार की वर्तनी शुध्द है या नहीं?
- पतंग का अनेकार्थी शब्द, ओष्ठक में वर्ण कौन सा आता है?
- मानव के द्वारा सबसे पहले किस धातु का इस्तेमाल किया गया?
- टेलीफोन का आविष्कार किसने किया?
- मिस यूनिवर्स कांटेस्ट कहां हुआ था?


डब्ल्यू सीरीज में एक सवाल गलत आने की शिकायत
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में डब्ल्यू सीरिज की प्रश्न पुस्तिका में एक प्रश्न गलत आने की अभ्यर्थियों ने शिकायत की है। सभी ने इसके बदले में पूरे अंक देने की मांग की है। एमजेपीआरयू ने किसी भी अभ्यर्थी को बुकलेट तो नहीं दी, लेकिन परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पुस्तिका डब्ल्यू सीरीज में प्रश्न संख्या 65 था कि निम्नलिखित में से जल का पर्यायवाची शब्द नहीं है। इसके विकल्प में ऐसा कुछ नहीं था जिसे सही किया जा सके। छात्रों का कहना था कि जल के पर्यायवाची सलील, वन और आप तीनों ही नहीं होते हैं। शब्द सलील जल का पर्यायवाची नहीं है। पर्यायवाची सलिल होता है। सलील का अर्थ होता है क्रीड़ा से युक्त। वन शब्द जंगल का पर्यायवाची शब्द है जल का नहीं। आप भी जल का पर्यायवाची नहीं है। आप मध्यम पुरुष (श्रोता) के लिए तुम के स्थान पर प्रयुक्त किया जाने वाला आदर सूचक शब्द है। जल का पर्यायवाची अप होता है। अब केवल एक ही शब्द शेष बचता है आब जो कि फारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ जल होता है।

यह भी जानें
3084-पर्यवेक्षक की लगाई गई डयूटी
1542-स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे तैनात
771-केन्द्र प्रतिनिधि
17-नोडल समन्वयक
76-जनपद समन्वयक
76-जनपद उप समन्वयक
17-नोडल अधिकारी

फैक्ट एंड फिगर
6,67,463-अभ्यार्थी थे रजिस्टर्ड
2-पालियों में हुई परीक्षा
75-जिलों में आयोजित कराई गई परीक्षा
6,15,645 अभ्यर्थी उपस्थित हुए फस्र्ट पाली में
51,818 अनुपस्थित रहे फस्र्ट पाली में
6,15,787 उपस्थित रहे दूसरी पाली में
51,676 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पाली में
92.24 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थित रही फस्र्ट पाली में
92.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे सेकंड पाली में
92.26-परसेंट रही कुल ओवर आल अभ्यर्थियों की परीक्षा में उपस्थित