फैक्ट एंड फिगर
88-स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
12 जनवरी को होगा दीक्षांत समारोह
20-पीएचडी होल्डर को मिलेगी डिग्री
130-लोगों को ही शामिल होने की अनुमति
260-सीटें हैं एमजेपीआरयू के बीएड सभागार में
130 लोगों को ही बैठने की होगी व्यवस्था
बरेली (ब्यूरो) । एमजेपीआरयू के 12 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का कार्यक्रम आ चुका है। राज्यपाल का प्रोटोकाल आने के बाद से आरयू के दीक्षांत समारोह की तैयारियां और तेज हो गई है। सेकेंड सैटरडे को छुट्टी होने के बाद भी पूरे दिन तैयारियों का दौर चलता रहा है। आरयू वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आनलाइन व आफलाइन दोनों ही मोड में दीक्षांत समारोह किए जाने की तैयारी की गई है। इस बार दीक्षांत समारोह में कुल 88 लोगों को गोल्ड मेडल दिया जाना है।
तैयारियां हुई तेज
शासन की ओर से बंद स्थान पर 100 लोगों के इक_ा होने की अनुमति दी है। एमजेपीआरयू ने अपने आदेश में अधिकतम 200 लोगों के हिसाब से तैयारियां की है। जिस सभागार में समारोह का आयोजन किया जा रहा है वहां 260 सीटें हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सीट क्षमता का 50 प्रतिशत ही सभागार में छात्र बैठाए जा सकते हैं। यह संख्या 130 बैठती है। 88 टापर और 20 से अधिक पीएचडी डिग्री होल्डर भी समारोह में उपाधि पाएंगे। इस बार दीक्षांत समारोह में बैचलर आफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) और एमएससी एनिमल हसबेंडरी एंड डेयङ्क्षरग के टापर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। एक समान नंबर पाने के कारण एनिमल हसबेंडरी एंड डेयङ्क्षरग में दो टापर्स को संयुक्त रूप से मेडल मिलेगा। विवि की ओर से 12 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए टापर्स की सूची फाइनल कर ली गई। इसमें एनिमल हसबेंडरी एंड डेयङ्क्षरग में चौधरी हरनाम ङ्क्षसह कालेज भुता के प्रदीप आनंद और विजय पटेल 62 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त टापर रहे। इसके साथ ही बीएलएड पाठ्यक्रम का पहला गोल्ड मेडल जेपीएम कालेज भुता के वाचस्पति को मिलेगा। वहीं विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया है।
यह रखी गई ड्रेस
छात्रों को सफेद शर्ट और गहने नीले, ग्रे और ब्राउन कलर की पैंट तथा छात्राओं के लिए सफेद रंग का कुर्ता और नीले, ग्रे और ब्राउन कलर की सलवार पहनकर आनी होगी। इसके साथ ही टापर्स और उत्तरीय धारण करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा।