बरेली(ब्यूरो)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में 13 केंद्रों पर संपन्न हुई। कुल पंजीकृत 8980 परीक्षार्थियों में से 8760 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान सब सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद रही। सीसीटीवी की निगरानी में एग्जाम कराया गया।

चैक्रिंग के बाद एंट्री
केंद्रों पर पूर्वाह्न 11 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। उन्हें दोपहर डेढ़ बजे तक केंद्र पर पहुंचना था। इस दौरान कई स्टूडेंट्स, जिन में विशेषकर गर्ल स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ आई थीं। लगभग दो घंटे पहले ही सेंटर्स के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। लगभग आधा घंटा पहले गेट खोले गए। इस के बाद परीक्षार्थियों को एंट्री देने का सिलसिला आरंभ हुआ। गेट पर अच्छी प्रकार चैक करने के बाद ही पीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। दोपहर दो बजे परीक्षा आरंभ की गई। एग्जाम सेंटर्स के गेट से ले कर एग्जामिनेशन रूम तक कड़ी निगरानी की व्यवस्था थी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई गई।

ड्रेस कोड में पहुंचे परीक्षार्थी
परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड बनाया गया था। कड़े निर्देश लारी किए गए थे कि कोड का पालन न करने पर अभ्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। ड्रेस कोड के अनुसार लडक़ों के लिए आधी बाजू वाली शर्ट अथवा टी-शर्ट व ट्राउजर्स अथवा साधारण पेंट पहनने के निर्देश दिए गए थे। उन्हें फुल शर्ट अथवा कुर्ता-पायजामा पहनने की अनुमति नहीं थी। इस के साथ ही शूज के स्थान पर चप्पल अथवा सैंडल पहन कर जाने को कहा गया था। इस के अलावा लड़कियों को अधिक कढ़ाई वाले कपड़े, हाई हील सैंडल अथवा शूज पहनने की मनाी की गई थी। उन्हें भी आधी बाजू वाले कपड़े पहन कर ही परीक्षा देने के निर्देश थे। इस के अलावा झुमके, कंगन, हार व अन्य मेटल ऑर्नामेंट्स भी न पहन कर आने को कहा गया था। इस के साथ ही परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाने के निर्देश थे। इस निर्देश के अनुसार ही अभ्यर्थी ड्रेस कोड का पालन करते हुए सेंटर्स पर पहुंचे थे।

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
परीक्षा बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल, परसाखेड़ा स्थित डीपीएस, नैनीताल रोड स्थित सेक्रेड हाट्र्स स्कूल, पीलीभीत रोड स्थित माधवराव सिंधिया स्कूल, विद्या भवन पब्लिक स्कूल, नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, बिथरी स्थित रोहिलाज इंटरनेशनल स्कूल, पद्मावती एकेडमी, अल्मा मातेर स्कूल, हांडा पब्लिक स्कूल, रिठौरा स्थित खंडेलवाल कॉलेज व अलखनाथ रोड स्थित बीबीएल स्कूल पर संपन्न कराई गई। शाम पांच बजे तक परीक्षा चली। इस के बाद परीक्षार्थी वहां से घरों के लिए रवाना हो गए।