BAREILLY: जैसे-जैसे आरयू के कॉनवोकेशन की डेट नजदीक आ रही है, यूनिवर्सिटी अपनी तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में आरयू ने स्टूडेंट्स की मैडल टैली तैयार कर ली है। डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि टोटल म्ख् स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। ये वे स्टूडेंट्स होंगे, जिन्होंने अपने-अपने सब्जेक्ट में यूनिवर्सिटी टॉप किया है। लास्ट ईयर करीब 7ख् स्टूडेंट्स को मेडल दिए गए थे। हालांकि मेडल टैली को फाइनल माना जा रहा है, फिर भी इसमें किसी भी स्टूडेंट को कोई आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट फ्0 अक्टूबर है। आपत्तियां सही पाई गईं तो मैडल टैली में संशोधन हो सकता है। उन्होंने बताया कि मेडल टैली को थर्सडे को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। आरयू इसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर देगा।
डिग्री पाने वालों की लिस्ट नहीं
मेडल टैली तो तैयार हो गई है लेकिन डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है। अभी तक रिजल्ट जारी होने का क्रम चल रहा है। जिसकी वजह से पूरी लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है। डिग्री सेक्शन इस संबंध में आंकड़ा जुटाने में लगा हुआ है। कॉनवोकेशन में पीएचडी के साथ बाकी कोर्सेज में पास होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाती है।