(बरेली ब्यूरो)। दूसरे चरण का मतदान मंडे को बरेली में छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक निपट गया। तमाम कवायदों के बाद भी बरेली में मतदान 60.04 परसेंट तक ही पहुंच सका। हालांकि सुबह को मतदान शुरू हुआ तो कई जगह ईवीएम में प्रॉब्लम भी हुई, जहां पर ईवीएम को चेंज कर मतदान शुरू कराया गया। हालांकि इसके बाद पूरे दिन शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ तो अफसरों ने राहत की सांस ली।
कुछ यूं बढ़ा मतदान का ग्राफ
सुबह सात बजे से जिले भर में शुरू हुआ मतदान 9 बजे धीमी गति से चला। यानि सुबह 9 बजे की बात करें तो कुल 8.15 परसेंट ही मतदान हुआ। इसमें भी बरेली में नौ बजे तक सबसे कम मतदान वाली बरेली विधानसभा रही, बरेली विधान सभा में 6.20 परसेंट तक ही मतदान हुआ जबकि सबसे अधिक मतदान वाली बहेड़ी विधान सभा रही। बहेड़ी विधान सभा में 9.50 परसेंट सुबह नौ बजे तक मतदान हुआ। जबकि दोपहर एक बजे तक जिले भर में 39.61 परसेंट तक मतदान हुआ। धूप निकलने के बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचने शुरू हुए। दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक भोजीपुरा में 49.70 परसेंट मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान दोपहर एक बजे तक 29.20 परसेंट आंवला में रहा। हालांकि अफसरों ने मतदाताओं को कोई समस्या नहीं होने दी।
बहेड़ी ने मारी बाजी
जिले भर में शाम छह बजे तक जिला प्रशासन ने सभी विधानसभाओं में हुए मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया। जिसमें जिले भर में हुए टोटल मतदान का आंकड़ा 61.04 परसेंट तक ही पहुंच सका। इसमें सबसे अधिक मतदान 72.00 परसेंट बहेड़ी विधानसभा में हुआ। दूसरे नम्बर 63.00 परसेंट के साथ नवाबगंज विधानसभा रही। जबकि तीसरे नम्बर पर 62 परसेंट के साथ मीरगंज और बिथरी चैनपुर विधानसभा रहीं। जारी किए गए आंकड़ों की माने तो जिले भर में सबसे अधिक मतदान बहेड़ी विधान सभा में ही हुआ है।
सुबह से दिखा जोश
सुबह सात बजे मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू हुआ तो कई ऐसे मतदान केन्द्र थे जहां पर मतदान करने के लिए सर्दी के चलते कम मतदाता पहुंचे। लेकिन सर्दी के बाद भी जिले भर में बहेड़ी एक ऐसी विधानसभा थी जहां पर सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ। यानि सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान करने वाले मतदाता बहेड़ी में थे। वहीं शाम तक की बात करें तो शाम छह बजे तक जो आंकड़ा जारी हुए हैं उसमें भी बरेली जिला भर की नौ विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदान बहेड़ी में मतदाताओं ने किया है। जिला भर में सबसे अधिक मतदाओं ने बहेृड़ी में मतदान किया है।
वर्ष 2012 में 64.95 परसेंट मतदान हुआ
वर्ष 2017 में 65.07 परसेंट मतदान हुआ
वर्ष 2022 में 61.04 परसेंट मतदान हुआ
सुबह 9:30 बजे तक 8.15 परसेंट मतदान
बहेड़ी 9.50
मीरगंज 9.30
भोजीपुरा 7.30
नवाबगंज 8.00
फरीदपुर 9.00
बिथरी चैनपुर 7.25
बरेली 6.20
बरेली कैंट 8.40
आंवला 8.40
---------------------
दोपहर 1 बजे तक 39.61 परसेंट मतदान
बहेड़ी 37.20
मीरगंज 43.10
भोजीपुरा 49.70
नवाबगंज 46.70
फरीदपुर 40.80
बिथरी चैनपुर 42.50
बरेली 32.10
बरेली कैंट 36.20
आंवला 29.20
----------------------
शाम 6 बजे तक 61.04 परसेंट मतदान
बहेड़ी 72.00
मीरगंज 62.00
भोजीपुरा 67.00
नवाबगंज 63.00
फरीदपुर 60.08
बिथरी चैनपुर 62.00
बरेली 54.00
बरेली कैंट 50.67
आंवला 57.90