(बरेली ब्यूरो)। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाके के लोग भी वैक्सीनेशन को लेकर काफी अवेयर हो गए हैं। क्योंकि शहर ही नहीं अब ग्रामीण भी ज्यादा से ज्यादा वैक्शीनेशन करा रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि जिले में अब तक लगभग 60 परसेंट लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों में पहले की अपेक्षा अवेयरनेस देखने को मिली है। वहीं जिले के एक तिहाई लोग सैम्पलिंग भी करा चुके हैं। इसके बावजूद भी लोग रोजाना सैंपलिंग करा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से आरआरटी टीम व निगरानी समिति लगाई गई हैं। जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पैशेट्स की निगरानी करेंगी। जिनका काम पैशेट्स को सुविधाएं दिलाने का रहेगा। होम आइसोलेट पैसेंट्स की भी निगरानी करना भी इनकी जिम्मेदारी है।

लोगों में आई जागरुकता
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ विभाग अब कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया गया है। तब से लोगों में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला है। कुछ दिन पहले ग्रामीण लोगों को घरों से वैक्सीनेशन के लिए बुलाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब से कोविड की दूसरी लहर आई तो उसके बाद जिससे लोगों में वैक्सीनेशन कराने का क्रेज शुरू हो गया.अब लोग तेजी से वैक्सीनेशन करा रहें हैं।

बच्चों के वैक्सीनेशन का बढ़ा ग्राफ
कोविड की तीसरी लहर आते ही इस बात का खतरा बढ़ गया था। बच्चों को कैसे सुरक्षित रखा जाए क्योंकि उस समय तक बच्चों को वैक्सीन भी नहीं लगी थी। लेकिन जैसे ही बच्चों को वैक्सीन शुरु हुई। इस समस्या का समाधान भी मिल गया। शुरू में काफी सारी दिक्कतें लेकिन समय के साथ बच्चों में वैक्सीनेशन भी बढऩे लगा। क्योंकि स्कूलों मे कैंप लगाकर बच्चों को वैक्सीनेटिड किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीनेटिड किया जा सके।

सैम्पलिंग में हुई बढ़ोत्तरी
जिले में वैक्सीनेशन के साथ- साथ सैम्पलिंग में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यह पिछले के 15 दिनों में सबसे ज्यादा हुई है। जिसमें जिले के लगभग एक तिहाई लोग सैंपलिंग करा चुके हैं। जिससे यह पता चलता है कि लोगों मेंं सैम्पलिंग को लेकर जागरुकता आई है। इसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग है या फिर वे लोग जो किसी भी विभाग में कार्यरत हैं।

टीम बनाकर हो रही निगरानी
प्रशासन ने शहर ही नहीं जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए भी टीमें नियुक्त की हैं। जिससे कोविड पैसेंट्स की निगरानी की जा सके। प्रशासन ने आरआरटी व निगरानी समिति नाम दिया है। जो शहर व ग्रामीण दोनो ही इलाकों को कवर कर सकेगी। इन टीमों का यह कार्य है कि कॉल आने पर कोविड पैसेंट्स की देखरेख करेगी। जो पैसेंट्स होम आइसोलेट होने लायक हैं, उन्हें होम आइसोलेट कराएगी। इसके अलावा ज्यादा गंभीर पैसेंट्स को हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

वर्जन
जिले में लगभग 60 परसेंट्स वैक्सीनेशन हो चुका है। लोग में जागरुकता भी देखने को मिली है। इसके साथ ही कोविड को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई कमी नहीं रखी गई है। जिले मेें टीमें नियुक्त कर दी गई हैं, जिससे कोई परेशानी न हो।
संतवीर सिंह, एसडीएम/ प्रभारी जिला कोविड कमांड सेंटर


फैक्ट एंड फिगर
5153869 -जिले की जनसंख्या
2731591 -पुरुष
2422278 -महिला
3100000 -वैक्सीनेटेड
49888 -टोटल अब तक पॉजिटिव केस
1780810 -टोटल सैंपलिंग अब तक
3204 - रोजना सैंपलिंग
42059 -टोटल होम आइसोलेशन अब तक
24 -होम आइसोलेशन औसतन
41 -एफ वन फैकल्टी एडमिट पैशेंट्स
377 -टोटल मृत्यु अब तक
891 एक्टिव केस
133 -डेली पॉजिटिव केस औसतन
108 -डेली होम आइसोलेटेड केस
15 शहर के लिए लगाई गई आरआरटी टीम
19 ग्रामीण इलाकों के लिए लगाई गई आरआरटी टीम
1193 निगरानी टीम ग्रामीण इलाकों के लिए
372 शहर के लिए निगरानी टीम
545 टोटल वैक्सीनेशन सेंटर जिले में
31891 रोजाना वैक्सीनेशन लक्ष्य
260689 चाइल्ड वैक्सीनेशन जिले में
5805 रोजाना चाइल्ड वैक्सीनेशन