बरेली (ब्यूरो)। पहले दूर-दराज से महाराणा प्रताप संयुक्त चिकित्सालय आकर ही बरेलियंस को इलाज कराने आना पड़ता था लेकिन अब शासन ने जिले को 54 एचएससी यानि हेल्थ सब सेंटर्स की सौगात दे दी है। संडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन माध्यम से इन सेंटर्स का इनॉगे्रशन किया। मंडे से बरेलियंस इन सेंटर्स पर आकर इलाज और परामर्श ले सकेंगे। इस मौके पर सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, एसीएमओ प्रशासन डॉ। हरपाल सिंह, एसीएमओ डॉ। आरएन गिरी और अपर शोध अधिकारी पीएस आनंद मौजूद रहे।

हर ब्लॉक में बनाए गए सेंटर्स
हेल्थ अफसरों के अनुसार जिले के समस्त ब्लॉक यानि भमोरा में 4, मीरगंज में 1, बहेड़ी में 9, भोजीपुरा में 6, बिथरी चैनुपर में 6, दलेलनुर में 1, फरीदपुर में 2, फतेहगंज पश्चिमी में 1, कुआटांडा में 4, क्यारा में 3, मझगवां में 1, मुडिय़ा नबी बख्श में 2, नवाबगंज में 7, रामनगर में 2 वहीं शेरगढ़ ब्लॉक में कुल 5 हेल्थ सब सेंटर बनाए गए हैं।

एएनएम की हुई तैनाती
हेल्थ अफसरों के अनुसार जिले वासियों को सेंटर्स पर इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए यहां वर्तमान में एएनएम की तैनाती कर दी गई है। वहीं अन्य स्टाफ की भी तैनाती हो सके इसके लिए कवायद जारी कर दी गई है फिलहाल सेंटर्स पर आने वाले मरीजों को स्थानीय सीएचसी-पीएचसी रेफर किया जाएगा।

जच्चा-बच्चा की मॉनिटरिंग करेगा मंत्र एप
हेल्थ सेंटर्स के इनॉग्रेशन के साथ ही शासन की ओर से मंत्र एप की लॉचिंग भी की गई है। यह एप सभी आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को मिले एंड्रायड फोन में डाउनलोड कराया जाएगा। इससे वह अपने क्षेत्र में मौजूद जच्चा और बच्चा दोनों का डाटा एप पर अपलोड करेंगी इस प्रयास से शिशु-मातृ मृत्यु दर में काफी हद तक सुधार हो सकेगा।