- बैंकों ने 42,000 कंज्यूमर के आधार नंबर को लिंक से नहीं जोड़ा
- एडीएम प्रशासन ने बैंकों को लगायी फटकार दिया एक वीक का टाइम
- 8 हजार से अधिक कंज्यूमर वाली एजेंसियों को लगाना होगा कैंप
BAREILLY:
बैंकों द्वारा आधार कार्ड नंबर को लिंक से नहीं जोड़ने पर ब्ख् हजार एलपीजी कंज्यूमर्स की सब्सिडी फंस गई है। अपने काम में लापरवाही बरतनें पर एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बैंकों को जमकर फटकार लगायी है। वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड बनाए जाने के लिए एजेंसियों को कैंप आयोजित करने को कहा गया। यह बात एडीएम प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर केएल तिवारी, एलपीजी कंपनियों के अधिकारियों, एजेंसियों और बैंकों के साथ वेडनसडे को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई एक मीटिंग में कही।
ब्ख् हजार कंज्यूमर्स की फंसी सब्सिडी
कंज्यूमर्स को सब्सिडी का लाभ पहुंचाने के लिए पिछले दो महीने से कवायद चल रही है। लेकिन, गवर्नमेंट और आला अधिकारियों के इस प्रयास पर बैंकों ने ब्रेक लगा रखा है। शहर के विभिन्न बैंकों में ब्ख् हजार लोगों के आधार कार्ड नंबर जमा है। फिर भी बैंकों ने उसे सब्सिडी लिंक से अटैच नहीं किया है। जिसकी वजह से ब्ख् हजार एलपीजी कंज्यूमर्स को डीबीटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने लीड बैंक के मैनेजर एमएम श्रीवास्तव से यह बात कही कि, वह सभी बैंकों की जिम्मेदारी तय करे। इसके लिए एक वीक का टाइम दिया है। एक वीक के अंदर हर हाल में बैंकों को अपने काम पूरे करने होंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो, इस बात की जवाबदेही लीड बैंक के मैनेजर की होगी।
एजेंसियां लगाए आधार कार्ड के लिए कैंप
यहीं नहीं गैस एजेंसियों आधार कार्ड कैंप भी आयोजित करने होंगे। मीटिंग में यह तय किया गया कि जिन एजेंसियों से 8 हजार से अधिक कंज्यूमर जुड़े है उन्हें कैंप आयोजित करने आवश्यक होंगे। बरेली में ऐसे ख्0 गैस एजेंसियों को चिह्नित किया गया है, जहां पर कंज्यूमर्स की संख्या 8 हजार या इससे उपर है।