बरेली (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ानें वालों के लिए यह खबर काम की है। जिन फॉरेन कंट्री में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से ग्रसित मरीज मिल रहे हैं उन देशों से हाल ही में चार लोग शहर लौटे हैं जिन्हे आईडीएसपी ने ट्रेस कर लिया है। हालांकि अभी चारों लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। लगातार सर्विलांस टीम की ओर से इन लोगों को हाल जाना जा रहा है।

शहर में यहां के हैं निवासी
सर्विलांस टीम के अनुसार बीती 3 दिसंबर को फॉरेन कंट्री से लौटने वालों लोगों में चार ऐसे लोग शामिल हैं जो कि हाई रिस्क कंट्री यानि ऐसे देशों से लौटे हैं जहां कोरोना के नये वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो लोग इज्जतनगर, एक सिविल लाइंस और एक सदर कैंट का निवासी है।

आठ दिन बाद होगी कोरोना जांच
हेल्थ अफसरों के अनुसार जो लोग हाई रिस्क कंट्री से लौटे हैं इनकी एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर जांच संबंधी जानकारी ले ली गई थी जिसके बाद ही शहर में एंट्री दी गई। वहीं गाइड लाइन के अनुपालन में आठ दिन बाद दोबारा चारों लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। सर्विलांस टीम 24 घंटे में दो बार लगातार इन चारों लोगों से संपर्क कर तबियत संबंधी हाल ले रही हैं।

ये हैं हाई रिस्क कंट्री
1. यूके
2. साउथ अफ्रीका
3. बांग्लादेश
4. बोत्सवाना
5. चाइना
6. मॉरिशस
7. न्यूजीलैंड
8. ब्राजील
9. जिंबावे
10. सिंगापुर
11. हांगकांग
12. इजरायल

दुबई, कतर से भी आए लोग
सर्विलांस टीम से मिले डाटा के अनुसार शहर के सबसे अधिक फारेन रिटर्न शहर के ठिरिया निजावत खां के रहने वाले हैं। यहां 28 नवम्बर से 30 दिसंबर तक करीब 50 लोग दुबई और कतर समेत अन्य कंट्रीज से आए हैं। हालांकि इन कंट्री में कोरोना के नये वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए ये लोग नॉन रिस्क कैटेगरी में हैं। सभी से सर्विलांस टीम ने कोरोना जांच और तबियत संबंधी जानकारी जुटा ली है।

वर्जन
3 दिसंबर को शहर के रहने 4 लोग हाई रिस्क कंट्री से लौटे हैं उनको ट्रेस कर लिया गया है। हालांकि सभी की हालत स्थिर है। आठ दिन बाद दोबारा कोरोना जांच कराई जाएगी। वहीं शहर में ठिरिया निजावत खां में अधिक संख्या में फॉरेन कंट्रीज से लोग लौटे हैं।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, आईडीएसपी