बरेली (ब्यूरो)। &मेयर साहब साढ़े चार वर्षों से बरेलियंस भूल भूलैया ही देख रहे हंै&य कुछ इस तरह के कमेंट्स पब्लिक की ओर से निगम की ऑफिशियल सोशल साइट्स पर डाली गई उन पिक्स पर किए गए हैं, जिन्हें गांधी उद्यान स्थित भूल भुलैया का निरीक्षण करने के बाद पोस्ट किया गया था। दरअसल गांधी उद्यान पार्क को स्मार्ट सिटी के तहत रेनोवेट किया जा रहा है। इसी के तहत यहां पर पहले लाइटिंग व फव्वारा लगवाया गया। उसके बाद अब भूल-भूलैया को तैयार किया जा रहा है ताकि बरेलियंस फैमिली संग आकर वहां पर एंज्वॉय कर सकें। 26 अप्रैल को भूल भूलैया का मेयर डॉ। उमेश गौतम ने निरीक्षण भी कर दिया है। उन्होंने उसके फोटो सोशल साइट्स पर शेयर किए तो कुछ बरेलियंस ने इसे सराहा तो कुछ ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर तंज भी कसा। पढि़ए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पूरी रिपोर्ट
खूब निकाली भड़ास
स्मार्ट सिटी के तहत हर एरिया में वर्क किया जा रहा है। कई एरिया में वर्क स्लो मोशन में चल रहा है तो कहीं पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसको लेकर बरेलियंस में भी गुस्सा और मायूसी दोनों नजर आ रहे हंै। वे नगर निगम की सोशल साइट्स पर कमेंट्स कर खूब भड़ास निकाल रहे हैं। इसमें कई लोग स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे वर्क में हो रही देरी को लेकर काफी परेशानी भी जाहिर कर रहे हैं।
अवेयर हुए हैं बरेलियंस
नगर निगम की सोशल साइट्स पर विभाग के अंतर्गत होने वाली हर एक्टिविटी को शेयर किया जाता है ताकि बरेलिंयस को उसकी जानकारी रहे। हालांकि अब यहां के सिटीजन्स भी पहले की अपेक्षा काफी अवेयर हुए हैं। वे निगम ही नहीं हर विभाग की कंप्लेंट से लेकर सराहना करने तक में पीछे नहीं रहते हैं।
फेसबुक पर आए कमेंट्स
एडवोकेट अजय प्रताप ने लिखा है- पूरी बरेली खुदी हुई है महोदय ठीक भी कराएं, डॉ। रवि मेहरा के सामने हालात यह है कि किसी मरीज को लाना या ले जाना हो तो पानीपत के युद्ध जैसा है इतने चौड़े डिवाइडर का कोई मतलब है।
विशाल प्रजापति ने कमेंट किया है कि संजयनगर मेन होली चौराह से आगे तक की सीसी रोड का कार्य अधूरा पड़ा है। राहगीरकं को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ठकेदार और नेता दोनों अधूरा कार्य पूरा कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा पा रहे हैं।
राहुल का कमेंट है- भूल भूलैया के लिए बधाई संजय नाम के व्यक्ति ने कमेेंट किया है- शहर में बगैर प्लान के विकास कार्य तो छेड़ दिया। लेकिन, अभी तक कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं दिख रहा है.रवि लिखते हैं- विकास कार्य के नाम पर रुपए बर्बाद हो रहे हं.ै रोटरी पहले बनाई जा रही है फिर वही रोटरी तोड़ी जा रही हंै। यही विकास की परिभाषा है।
ट्वीटर पर आए कमेंट्स
रोहित ने ट्वीट किया- बरेली में रोड्स कहीं पर भी निकलने लायक नहीं बची हैं। रोड पर निकलने से पहले खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखकर निकलो।
अमित ने ट्विीट किया है- रोड पर निर्माण कार्य के लिए सामग्री फैला दी है। टू व्हीलर पर सवार लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है.वैसे तो मैं खुद ही सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहता हूं। जो भी लोगों के कमेंटस आते हैं उनका रिप्लाई भी देता हूं।
डॉ। उमेश गौतम मेयर बरेली