बरेली (ब्यूरो)। बरेलियंस को अब जल्द ही महानगर में ई-बसों से जुड़ी बेहतर सुविधा मिलने जा रही है। पैसेंजर्स ट्रेनों की तरह अब ई-बसों की भी लाइव लोकेशन जान सकेंगे। इसके लिए जल्द ही चलो एप लांच किया जाएगा, जिससे महानगर में चलने वाली सिटी ई-बसों की लोकेशन, स्टॉपेज, रूट और समय सारिणी आदि की पूरी डिटेल्स मोबाइल पर देखी जा सकेंगी। विभाग ने इस एप को बनाने के लिए मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ ओयू किया है। इस सेवा की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जा रही है।
लखनऊ में परीक्षण शुरू
मिली जानकारी के अनुसार इस एप की सुविधा लखनऊ समेत प्रदेश के 14 शहरों को जोड़ा जाएगा। जिसमें बरेली भी शामिल है। आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस एप का परीक्षण लखनऊ में शुरू हो चुका है। पहले चरण में लखनऊ में संचालित ई-बसों के नंबर को एप पर डिटेलाइज करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, प्रयागराज और मेरठ में संचालित बसों को एप से जोडऩे का कार्य होगा। इसके बाद तीसरे चरण में बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़ व झांसी में संचालित ई-बसों को इस एप से जोड़ा जाएगा।
सिटी में संचालित हैं 15 ई-बसें
आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि अभी शहर में 15 ई-बसें संचालित हैं। लोगों को ई-बसों का सफर खूब भा रहा है। इसलिए ई-बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। सिटी के लिए 25 ई-बसें मिलनी थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 15 ई-बसें ही मिल पाईं हैं। अभी 10 ई-बसें और आनी शेष हैं।
बढऩे लगी इनकम
उन्होंने बताया कि ई-बसें संचालित होने के बाद से बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट की आय भी बढ़ गई है। वहीं पैसेंजर्स को आरामदायक और सस्ता सफर भी करने के लिए मिल रहा है। अब इसे ओर बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में शहर में 15 ई-बसें संचालित हैं। साथ ही सुलभ ट्रैफिक की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से ही नया प्रयोग किया जा रहा है। जिसके तहत चलो एप लांच करने का निर्णय लिया गया है।
एप से ये मिलेंगी सुविधाएं
-स्मार्ट फोन में इस एप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी ई-बसों से संबंधित जानकारी ले सकेगा।
-एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने घर के समीप बस स्टैंड पर आने वाली बसों की जानकारी कर सकेगा।
-स्टॉप पर खड़ा व्यक्ति बसों के आने का रियल टाइम का पता कर सकेगा।
-बस का टाइम, बस नंबर व बस के चलने के रूट आदि जानकारी पा सकेगा।
-एप के जरिए यात्रा से संबंधित बस की लाइव लोकेशन का भी पता कर सकेंगे।
फैक्ट एंड फिगर
15 ई-बसें संचालित हैं शहर में
10 ई-बसें मिलना हैं शेष
03 चरणों में एप से बसों को जोडऩे की उम्मीद
वर्जन
ई-बसों में पैसेंजर्स को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलो एप लांच किया गया है। पहले चरण में लखनऊ में काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही शहर की ई-बसों को भी चलो एप से जोड़ा जाएगा।
आरके त्रिपाठी, आरएम