बरेली (ब्यूरो)। सूबे के सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्ति अभियान को 35 दिन बीत चुके हैं लेकिन शहर की सड़कों का हाल सुधरने की बजाए और बदतर होता जा रहा है। सीएम ने कहा है कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत, अनुरक्षण और गड्ढा मुक्ति अभियान हर हाल में 15 नवंबर तक पूरा करना है। ऐस में सिर्फ 27 दिन का समय बचा है और बरेलियंस को अब भी रोड पर हिचकोले लग रहे हैं। सड़कों के बीच में बने गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि इनमें ईंटे तक समां गई हैं। जरा सी चूक से जान के लाले पड़ सकते हैं। यानी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट सड़कों पर रफ्तार भरने का सपना जल्दी साकार होने के आसार नहीं हैं। शहर में गड्ढा मुक्ति अभियान की हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो ज्यादातर सड़कें बदहाल मिलीं।

कोहाड़ापीर-धर्मकांटा रोड
कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहा तक रोड जर्जर हो चुकी है। रोड पर कई जगह काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं। पेट्रोल पंप से भारत सेवा ट्रस्ट तक करीब 50 मीटर सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। पहले यहां नाला निर्माण की वजह से रोड पर मिट्टी पड़ी रहती थी, लेकिन अब बजरी फैली होने से वाहन सवार फिसल जाते हैं। यहां से चार पहिया, तीन पहिया वाहन तक बड़ी मुश्किल से गुजर पाते हैं। इसके अलावा लल्ला मार्केट के सामने भी रोड कई जगह टूटी हुई है।

डीडीपुरम रोड
प्रेमनगर चौराहा से डीडीपुरम रोड पर कई जगह पानी भरा हुआ है। दूर से सड़क एकदम ठीक लगती है। जरा सा तेज वाहन चलाने पर अचानक ही करीब सात इंच गहरे गड्ढे नजर आते हैं। गड्ढों में ईंटे भरकर उन्हें रोड के लेवल में लाने की कोशिश की गई है। जो नाकाम साबित हो रही है। वाहन चालक इसमें गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। आदर्श रोड की तरफ शहीद चौक के सामने भी काफी गहरा गड्ढा है। यहां यू टर्न लेने पर चौपहिया वाहन तक गड्ढे में अटक जाते हैं जिससे जाम लगता है। इसके आलावा राजेंद्र नगर के ए ब्लॉक में भी कई सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं।

जंक्शन रोड
तहसील से जंक्शन तक ट्रंक सीवर लाइन का निर्माण कराया जा चुका है। वर्तमान में यहां सड़क की एक लेन मिट्टी और बजरी से पटी हुई है। इसकी वजह से वाहन सवार दूसरी लेन से निकलने को मजबूर हैं। कई बार सामने आ रहे वाहन से टक्कर हो जाती है। हालांकि इस रोड पर टेंपो चालकों की आवाजाही अधिक होती है। लेकिन ट्रंक सीवर लाइन के डिप भी काफी ऊंचे बने हुए हैं। तेज रफ्तार वाहन इसमें उछल तक जाते हैं। यहां कई हादसे भी हो चुके हैं।

इन सड़कों का बुरा हाल

  • धर्मकांटा चौराहा से डीडीपुरम रोड
  • विकास भवन रोड
  • ईंट पजाया चौराहा
  • पटेल चौक से सिकलापुर रोड
  • मालगोदाम रोड
  • डेलापीर रोड
  • बिहारीपुर ढाल से कुतुबखाना
  • चौकी चौराहा से चौपुला चौराहा
  • कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहा रोड
  • कुदेशिया पुल की सर्विस लेन
  • तहसील से जंक्शन रोड

सिटी की एक भी रोड ठीक नहीं है। जहां हाल ही में रोड बनी हैं वहां डिप काफी ऊंचे बना दिए गए हैं। जरा सी चूक होने पर उसमें टकरा जाते हैं। - कमल सिंह

दिन में तो किसी तरह संभलकर निकल भी सकते हैं, लेकिन रात में निकलने पर हादसा हो सकता है। स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी हैं। - प्राची

स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। शहर की कई सड़कों पर पैचवर्क कराया गया है। अगर कोई सड़क खराब है तो जल्द ही उसे ठीक करा दिया जाएगा. - अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त