बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ की ब्रिकी रोकने के लिए फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट छापेमारी की जा रही है। थर्सडे को 31 टिन एडिबिल कुकिंग ऑयल, 18 बोरी मैदा और 60 बड़े पैकेट रस्क जब्त कर लिया गया। जब्त सामान की कीमत 1,32,000 रुपये है।
यहां हुई कार्रवाई
अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि शरद ट्रेडर्स सिरौली आंवला से एयरलाइंस एडिबिल कुकिंग ऑयल और मस्टर्ड ऑयल का सैंपल लिया गया। साथ ही 61706 रुपए कीमत का एयरलाइंस एडिबिल कुकिंग ऑयल के 31 टिन सीज कर दिए गए। वीके इंडस्ट्रीज परसाखेड़ा से मैदा, रस्क, क्रेजी वाइट रस्क, ब्यूटीपार्लर स्नैक, पिसी मिर्च का नमूना लिया गया। 20700 रुपये कीमत के 18 बोरी मैदा और 39600 रुपये कीमत के 60 बड़े पैक्ट रस्क जब्त कर सीज कर दिया गया। बुखारपुरा से सोयाबीन ऑयल, आरके पिकल्स कालीबाड़ी से आचार, अग्रवाल स्वीट्स कोहाड़ापीर से खोया, बंशी प्रोवीजन स्टोर कोहाड़ापीर से किशमिश, ईजी डे सिविल लाइंस से तेज उत्तम सरसों तेल, प्रभुजी सोनापापड़ी और ड्राईफ्रूट बेसन का सेंपल भरा गया।