बरेली: शाही के दुनका गांव स्थित अपनी ननिहाल मां के साथ दवा लेने आई तीन वर्षीय मासूम का शव मंडे सुबह तालाब में मिला। मासूम तीन दिन पहले घर से खेलने के लिए निकली थी। जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन मासूम को तलाशते रहे, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। तालाब में मासूम का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मासूम के मां-बाप उसे लेकर अपने घर बहेड़ी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


 

सैटरडे को हुई थी गायब

बहेड़ी कस्बा निवासी नदीम की पत्नी परवीन चार दिन पहले अपने मायके दुनका में तीन वर्षीय बेटी गौसिया का इलाज कराने के लिए आई थी। परवीन ने बताया कि गौसिया को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। वह सैटरडे को घर से खेलने के लिए कहकर गई थी लेकिन उसके बाद गौसिया का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों के साथ मिलकर गौसिया को आसपास के गांव में भी तलाश किया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। शक होने पर गौसिया को तलाशने के लिए परवीन के पिता रईस अहमद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर के पास के तलाब में जाल डालकर खंगाला तो उसका शव तलाब में मिला। मासूम का शव मिलने से परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही नदीम भी दुनका पहुंच गए और पुलिस को बगैर सूचना दिए ही शव लेकर बहेड़ी के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलते ही सीओ मीरगंज रामप्रकाश मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बहेड़ी पुलिस ने एसपी रूरल के आदेश पर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि मामले की जांच शाही पुलिस कर रही है।