जलसे में हुए घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे थे लोग
पुलिस में मची खलबली एहतियातन फोर्स को किया गया तैनात
BAREILLY: पुलिस के फ्राइडे को उस वक्त हाथ-पांव फूल गए जब पता चला कि करीब ढाई सौ की संख्या में करमपुर चौधरी के लोग कुतुबखाना से होकर गुजर रहे हैं। एसपी सिटी व एडीएम ई ने तुरंत सीओ को हालात देखने के निर्देश दिए। तब पता चला कि सभी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट घायलों को देखने जा रहे हैं। इसके चलते फोर्स डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तैनात कर दी गई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
थर्सडे देर रात करमपुर चौधरी में धार्मिक जलसे में दो पक्षों में के बाद पथराव हुआ। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इन्हीं घायलों को देखने के लिए लोग पहुंचे थे। बारी-बारी से घायल मरीजों को वहां पहुंचे लोगों को देखने की इजाजत दी गई। बता दें पुलिस ने इस मामले में इस्लाम की तहरीर पर मिसरियार और मोबीन व दो अन्य नामजद समेत भ्0 से म्0 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मिसरियार और मोबीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करमपुर चौधरी में एहतियातन फोर्स तैनात है।
आरोपी भी पहुंचे
जिस दौरान डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भीड़ पहुंची थी। उसी समय दोनों आरोपियों को होमगार्ड मेडिकल के लिए लेकर पहुंचे थे। हालांकि इमरजेंसी के अंदर साइड में बैठे होने के चलते उन्हें कोई देख नहीं सका। पुलिस ने चुपचाप दोनों को ऑटो में बिठाकर भेज दिया।