फैक्ट एंड फिगर
-450 टन कचरा प्रतिदिन प्रोड्यूस होता है नगर में
-90 क्विंटल पॉलीथिन होती है इस कचरे में शामिल
-100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर बैन
25- क्विंटल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक वेडनसडे को की जब्त
25 हजार का लगाया वेडनसडे को जुर्माना
बरेली(ब्यूरो)। सरकार की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसके बाद निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया गया। लेकिन, इसमें मात्र औपचारिकता ही नभिाई जा रही थी। निगम की सुस्ती के चलते बाजार से पॉलीथिन का अस्तित्व अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने अब कड़ा रुख अपना लिया है, जिसके बाद वेडनसडे को निगम की टीम एक्टिव मोड में दिखाई दी। श्यामगंज में एक व्यापारी के गोदाम से टीम ने 25 क्विंटल (70 कट्टा) से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की है। इसके साथ ही व्यापारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
धड़ल्ले से हो रहा था यूज
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल व स्टॉक करने वालों पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई करने में अब तक ढिलाई दिखसई दे रही थी। लेकिन, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स की ओर से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश के बाद अतिक्रमण प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम श्यामगंज पहुंची। टीन ने व्यापारी राजीव भुटानी के मोर कोठी स्थित गोदाम में रखा सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की। निगम की इस छापेमारी से व्यापरियों में खलबली मच गई। इस दौरान जब तक टीम बाजार में मौजूद रही, तब तक लोगों में कार्रवाई की दहशत साफ दिखाई दे रही थी।
कार्रवाई हो रही थी शिथिल
प्रतिबंध के बाद निगम की ओर से किस प्रकार से कार्य में सुस्ती दिखाई जा रही थी। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहां जुलाई माह में सिर्फ एक क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की जा सकी थी। वहीं नगर आयुक्त के निर्देश के बाद वेडनसडे को टीम की ओर से यह पहली ठोस व बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दस्ता प्रभारी जयपाल पटेल के साथ प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।
मार्केट में यूज बरकरार
सरकार की ओर से भले ही सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया गया हो। लेकिन, उसके बाद भी शहर में मार्केट में पॉलीथिन का इस्तेमाल जारी है। बाजार में कई दुकानों पर चोरी छिपे पॉलीथिन में ही समान दिया जा रहा है। पब्लिक भी इसको लेकर अवेयर नहीं दिखाई दे रही है, अब भी लोग पॉलीथिन में ही खरीददारी करते हुए नजर आ रहे हैैं। इसको लेकर अब नगर निगम की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है।
इन प्रोडक्ट्स पर है बैन
-प्लेट्स, कप्स, ग्लासेस, प्लास्टिक स्टिक वाली ईयरबड, स्ट्रॉ, प्लास्टिक स्टिक वाले गुब्बारे, प्लास्टिक के झंडे, टॉफी की स्टिक, आईसक्रीम की स्टिक आदि
-सजावट वाले थर्मोकोल
-मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट पर रैप की जाने वाली पन्नी
-100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर