बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ की ब्रिकी रोकने के लिए फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट छापेमारी की जा रही है। वेडनसडे को करीब चार लाख कीमत का 2119 लीटर एडिबिल ऑयल जब्त करके सीज कर दिया गया। अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र ने बताया कि जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं। अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
यहां हुई कार्रवाई
गारगिर इंडिया प्रा। लि। और कॉम्पीटेंट इंडस्ट्रियल पार्क से जैसमिन वनस्पति, रथ वनस्पति, एक लाख 87 हजार 405 रुपये का ब्लेडिंड एडिबिल ऑयल जैमिनी वनस्पति 1013 लीटर, 96,508 रुपये कीमत का 508 लीटर रथ वनस्पति, एक लाख 15 हजार 14 रुपये कीमत का 598 किलोग्राम ब्लेडिंड एडिबिल ऑयल सीज किया गया। इसके अलावा संजयनगर स्थित साहू स्वीट्स से छेना मिठाई और मिल्क केक, अमर स्वीट्स कनफैक्शनरी से छेना मिठाई, सुरेश किराना स्टोर से बेसन, लाला फूल चंद किराना स्टोर से सरसों तेल का नमूना भरा गया। पराग मिल्क यूनिट करगैना से पनीर और खोया, बालाजी ट्रेडर्स मढ़ीनाथ से बंूदी, विलेज कैफे पशुपति विहार से पनीर, बब्लू सिंह दूधिया बीसलपुर चौराहा से मिक्सड मिल्क, सुरेश दूधिया डोहरा रोड से मिक्सड मिल्क का नमूना लिया गया।