बरेली(ब्यूरो)। बदलते मौसम में तपती धूप व भयंकर गर्मी से लोग परेशान हैं। अब तक जहां रात में लोगों को ठंडक का अहसास हुआ करता था, वहीं अब लोगों का जीना दूभर हो गया है। ऐसे में फतेहगंज पूर्वी में की जा रही बिजली कटौती लोगों के लिए सिरदर्द बन कर रह गई है। स्थिति यह है कि गर्मी से निजात दिलाने के लिए यूज किए जाने वाले उपकरण भी बिजली न मिल पाने के कारण बेजान हो चुके हैं। बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची हुई है। अन्नदाता से लेकर उद्योगपति तक सब का कारोबार बिजली पर डिपेंड है। 21 घण्टों की बड़ी कटौती से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर रह गई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये गांव हुए प्रभावित
21 घंटे की बिजली कटौती से क्षेत्र के बिलपुर, टिसुआ, शिवपुरी, डगरोली, रधौली कलां, बरगवां, झादा, कजरौटा, उचसिया, कटरी, सैदपुर मंजा, नखी सिंधवा सहित दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं। इन में रहने वाले लाखों उपभोक्ताओं व किसानों को फसल की सिंचाई करने के लिए अत्यधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर कंप्लेंट व टिप्पणियां
क्षेत्र में कई दिनों से हो रही बिजली आपूर्ति की कटौती को लेकर बिजली की समस्या से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप्स पर में तमाम तरह के कमेंट किए। कंप्लेंट भी कीं, लेकिन जिम्मेदारों ने इस को ले कर सुध भी नहीं ली है। वहीं रविवार करीब शाम पांच बजे से बिजली सप्लाई कट ऑफ कर दी गई। इस के बाद बिजली की कुछ क्षेत्रीय लाइन्स में फॉल्ट आने के बाद कई घंटे बीत जाने के बाद बिजली सप्लाई सुचारू नहीं की गई। वहीं रविवार देर रात में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। आंधी बारिश के बाद बिजली को ले कर हालात और खराब हो गए। मंगलवार को दोपहर बाद अपराह्न 3 बजे सप्लाई सुचारू हो सकी, लेकिन बिजली का आंख मिचौली का खेल जारी रहा।
जिम्मेदारों ने नहीं उठाया फोन
इस संबंध में लोगों ने एसडीओ सतीश जायसवाल व जेई अश्वनी वर्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन का फोन न उठने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। कुछ किसानों का कहना है कि कटरी क्षेत्र में इन दो दिनों के अलावा कई दिनों से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। जिस कारण हमारी फसलें वह हमारी खीरे, लौकी व तोरई व कद्दू आदि की फसलें सूख रही हैं।
बिजली चोरी करने वाले दस लोगों पर केस
भुता विद्युत विभाग की टीम ने मंडे को ग्राम केसरपुर कस्बा में सघन चेकिंग अभियान बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया। जिसमें अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत चोरी करते 10 लोगों के विरुद्ध थाना भुता में केस दर्ज करा दिया है। विद्युत सब स्टेशन भुता के एसडीओ भगवान दास के नेतृत्व में टीम ने पिछले काफी दिनों पहले विद्युत सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए थे। लेकिन उसके बाद कनेक्शन धारियों ने बिना बिल जमा किए फिर से कटिया डालकर विद्युत चोरी करने लगे। सूचना पर विद्युत विभाग की टीम में एसडीओ भुता भगवान दास, जूनियर इंजीनियर शमशुल इस्लाम, सोहनलाल, दिनेश कुमार, विजय कुमार, यादराम, महेंद्र व फिरोज ने क्षेत्र के ग्राम केसरपुर में विद्युत सघन चेकिंग अभियान चलाकर इसी ग्राम निवासी बड़े बकाएदार जाकिर हुसैन, सोमवती, मिथिलेश, अशोक, जयपाल सिंह, एहसान, मुख्तियार अहमद, रईस अहमद, आसमा बेगम को कटिया डालकर विद्युत चोरी करते पकड़ लिया है और इन सभी 10 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
तीन दिनों तक हर दिन 7 घंटे ठप रहेगी बिजली
आंवला : अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आंवला के अनुसार 24 मई से 26 मई तक 33/11 केवीए उपकेंद्र पुरनापुर पोषक की जर्जर विद्युत लाइन के कंडक्टर बदलने के चलते पुरनापुर उपकेंद्र व बरसेर में पूर्ण रूप से सप्लाई बाधित रहेगी। इस के अलावा 33/11 केवीए उपकेंद्र रहटुइया, अलीगंज, सिरौली उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।