30 मिनट पहले ही पहुंचे

यूजीसी ने स्टूडेंट्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि एग्जाम स्टार्ट होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंच जाए। एग्जाम रूम 30 मिनट पहले ही खोल दिया जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट 20 मिनट लेट जाएगा तो उसे एग्जामिनेशन सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। यही नहीं एग्जाम एंड होने के आधे घंटे पहले तक

किसी को भी रूम से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।

जारी की specimen copy

नेट में तीन पेपर्स के एग्जाम कंडक्ट किए जाएंगे। पेपर फस्र्ट में 60 क्वेश्चंस दिए जाएंगे, जिसमें से 50 ही अटेंप्ट करने होंगे। वहीं पेपर सेकेंड में 50 और पेपर थर्ड में 70 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। सभी क्वेश्चंस 2 माक्र्स के होंगे। यूजीसी ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए सभी पेपर्स की ओएमआर शीट की स्पेसीमेन

कॉपी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

Important points

-हर पेपर के आंसर प्रिस्काइब्ड ओएमआरशीट पर ही आंसर मार्क करना होगा।

-ओएमआरशीट पर पूछे गए इंफॉर्मेशन के अलावा और कुछ लिखा तो कैंडीडेट को डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

-पेपर में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है।

-एग्जामिनेशन हॉल में अनफेयर मीन के तहत पकड़े गए तो कैंडीडेट को फ्यूचर में भी नेट एग्जाम में बैठने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

-पेपर फस्र्ट में अपीयर न होने पर पेपर सेकेंड और थर्ड में भी अपीयर नहीं होने दिया जाएगा।

-क्वेश्चंस इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में पूछे जाएंगे। क्वेश्चन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या फिर कंफ्यूजन हो तो इंग्लिश क्वेश्चन को ही सही माना जाएगा।