बरेली( ब्यूरो) । इंजेक्शन फोबिया के चलते अब तक कोविड वैक्सीनेशन से परहेज करने वालों की परेशानी अब दूर होने वाली है। सरकार की ओर उन्हें नए साल में पेनलेस वैक्सीन की सौगात मिलने वाली है। बिना सिरेंज के लगने वाली यह वैक्सीन है जायडस की जायको-डी। यह वैक्सीन अभी उन्हीं को लगाई जाएगी, जिनको अब तक फस्र्ट डोज नहीं लग सकी है। जिले में इनकी संख्या अभी भी 2.50 लाख से अधिक है। बरेली को अभी इस वैक्सीन की 69 हजार डोजेज मिली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन को लगाने के लिए स्टाफ को भी ट्रेंड कर लिया है। उम्मीद है इस नए वैक्सीन की डोज नए साल में लगने लगेगी।
तीन डोज से पूरा होगा वैक्सीनेशन
कोरोना से बचाव के लिए बरेलियंस को अभी तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन की निर्धारित अंतराल पर दो डोजेज लगाई जा रही है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज जहां 28 दिनों के अंतराल में लगती है, वहीं कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाती है। अब जिन लोगों को तीसरी वैक्सीन जायको-डी लगेगी उन्हें इसकी तीन डोज लगाई जाएंगी। यह डोज 28-28 दिनों के अंतराल मेें लगेंगी। अगर किसी को पहली डोज पहली जनवरी को लगेगी तो दूसरी डोज 28 जनवरी के बाद और तीसरी डोज 25 फरवरी के बाद लगाई जाएगी।
दोनों बांहों में लगेगी हर डोज
जायको-डी वैक्सीनेशन के बारे में डीआईओ डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि इसकी हर डोज प्वाइंट टू एमएल की होगी। हर बार प्वाइंट वन एमएल एक बांह में लगेगी तो प्वाइंट वन एमएल दूसरी बांह में लगेगी।
2 एमएल की है वैक्सीन वायल
कोवैक्सीन और कोविशील्ड की वैक्सीन वायल 10 एमएल की होती है, वहीं जायडस की यह जायको-डी वैक्सीन की वायल मात्र 2 एमएल की है। इससे भी एक बार में 10 लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकता है।
निडिल फ्री वैक्सीन है जायको-डी
जायको-डी वैक्सीन की यही खूबी है कि यह निडिल फ्री है। इसकी डोज लगने में दर्द का अहसास नहीं होगा। इस वैक्सीन को एक पिन डिवाइस के जरिए लगाया जाएगा। निडिल के डर से वैक्सीन नहीं लगवाने अब निडर होकर अपना वैक्सीनेशन करा सकेंगे।
फस्र्ट डोज से अभी भी छूटे 2.78 लाख
जिले में वैक्सीनेशन का फस्र्ट डोज टारगेट अचीव होना इस साल संभव नहीं हो पाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट पहले नवंबर में तो फिर दिसंबर में इस टारगेट को अचीव करने का प्लान तैयार किया था। उनका यह प्लान कितना कारगर साबित हो पाया, यह वैक्सीनेशन की अब तक की स्थिति से समझा जा सकता है। वेडनेसडे तक जिले में ओवरऑल टारगेट 31,92,208 के सापेक्ष 29,13,428 को ही फस्र्ट डोज लग सकी। इस तरह अभी भी 2,78,780 लोग जिले में फस्र्ट डोज से दूरी बनाए हुए हैं।
हेल्थ वर्कर्स को दी गई ट्रेनिंग
डीआईओ ने बताया कि जायको-डी वैक्सीनेशन के लिए एएनएम और मेडिकल ऑफीसर्स को ट्रेनिंग दे दी गई है। अब जायको-डी वैक्सीन हमें मिलते ही इसका वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
वर्जन
जायडस की जायको-डी वैक्सीन की 69 हजार डोजेज हमें मिलनी हैं। यह वैक्सीन निडिल फ्री होगी और 28 दिनों के अंतराल में इसकी तीन डोज लगेंगी। यह वैक्सीन उन्हीं को लगेगी, जिनको अभी तक फस्र्ट डोज नहीं लग पाई है।
डॉ। आरएन सिंह, डीआईओ
फैक्ट फाइल जायको-डी
69000 - डोजेज मिली जायको-डी वैक्सीन की
2,50,000 - से अधिक को लगेगी यह निडिल फ्री वैक्सीन
03 : डोज लगने से पूरा होगा वैक्सीनेशन
28 - दिनों के अंतराल में लगेगी दूसरी और तीसरी डोज
अब तक वैक्सीनेशन की स्थिति
31,92,208 - वैक्सीनेशन का कुल टारगेट
29,13,428 - को अब तक लगी फस्र्ट डोज
17,54,365 -को लग चुकी हैं दोनों डोजेज