बरेली(ब्यूरो)। कोविड के भयावह रुप को देखते हुए बरेलियंस ने वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाने में इतना अधिक ध्यान दिया कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक डोज लगवाकर रिकॉर्ड बना लिया था। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फस्र्ट डोज लगवाने का लक्ष्य 32,11,005 तय किया गया था। जिसके सापेक्ष 33 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई गई थी। कोविड के केसेस जैसे-जैसे कम होते रहे, वैसे-वैसे लोगों की वैक्सीन के प्रति रुचि भी कम होती रही। आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मुफ्त पी्रकॉशन डोज लगवाने के लिए अवेयर किया जा राहा है, उसके बाद भी ट्यूजडे तक मात्र 15 प्रतिशत ने ही वैक्सीन लगवाई है।

3,86,189 डोज ड्यू
जिले के हेल्थ वकर्स, फंट लाइन वकर्स व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रिकॉशन डोज फ्री में लगाई जा रही है। प्रिकॉशन डोज के लिए मैसेज पहुंचने के बाद भी लोग इसमें रुचि लेते नहीं दिख रहे हैं। जिले में चार लाख 58 हजार 496 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन ट्यूजडे तक मात्र 15.77 प्रतिशत लोगों के ही प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है। साथ ही जिले में 18 से 59 वर्ष के लोगों को पेड प्रिकॉशन डोज दो हॉस्पिटल में ही लगाया जा रहा है। जिनमें से एक स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक हॉस्पिटल, दूसरा रामपुर गार्डन स्थित अतुल लतिका हॉस्पिटल है। यहां वैक्सीनेशन कराने के लिए एक अमाउंट तय किया गया है। इन हॉस्पिटल्स में वैक्सीनेशन लगवाने की शुरुआत 10 अप्रैल से हुई थी।

फ्री लगवाने की कर रहे डिमांड
जिले में 18 से 59 वर्ष के जिन लोगों ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है, उन लोगों के पास फोन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है। मैसेज में प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर जाने की बात लिखी गई है, उसके बाद भी अधिकांश लोग सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैैं, जिसको वजह से सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि डोज लगवाने वाले फ्री में प्रिकॉशन डोज लगाने को लेकर स्टाफ से बहस करते हैैं। जिन्हें समझाना स्टाफ के लिए काफी मुश्किल हो जाता है।

386.25 रुपए की है पेड डोज
शहर के दो हॉस्पिटल्स में लगाई जा रही पेड प्रिकॉशन डोज की कीमत सरकार द्वारा 386.25 रुपए तय की गई है। जिसमें 150 रुपए सेंटर का सर्विस चार्ज है, बाकी वैक्सीन डोज की कीमत है। पेड प्रिकॉशन डोज पेड होने के कारण इन हॉस्पिटल्स में भी अभी तक काफी कम वैक्सीनेशन हुआ है।


एज लक्ष्य कुल उपलब्धि प्रतिशत शेष
15 से 17 फस्र्ट डोज 311989 309236 99.12 2753
सेकेंड डोज 311989 246525 79.02 65464
12 से 14 फस्र्ट डोज 188431 183232 97.24 5199
सेकेंड डोज 188431 107019 56.79 81412
प्रिकॉशन डोज 458496 72307 15.77 386189


वर्जन
वैक्सीनेशन के लिए बरेलियंस को आगे आने की जरूरत है, कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को अवेयर करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
-केसी जोशी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी