(बरेली ब्यूरो)। वोटों की काउंटिंग के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ईवीएम के वोटों की गिनती 14 टेबल्स पर हïोगी व पोस्टल बैलेट्स चार टेेबल्स पर काउंट किए जाएंगे। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक टेबल इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए भी रहेगी। सोमवार को अधिकारियों ने प्रीपरेशंस का जायजा भी लिया।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। उसके बाद से विभिन्न दलों के 97 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब दस मार्च को परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस के गोदाम पर वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वहां मोबाइल, कैमरा समेत अन्य उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी विधानसभा सीट पर ईवीएम की गिनती के लिए 14 टेबल रखी जाएंगी। जिले में दस हजार से अधिक मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी हुआ है। इसमें 80 साल से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग, निर्वाचन ड्यूटी करने वाले और सेना समेत अन्य नौकरीपेशा लोग शामिल हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए हर विधानसभा सीट पर चार-चार टेबल लगाई जाएंगी। बरेली विधानसभा सीट पर पांच टेबलों पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वही सभी सीट पर एक-एक टेबल पोस्टल बैलेट की स्क्रीङ्क्षनग के लिए होगी। हर टेबल पर पार्टियों के एक-एक एजेंट भी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके ङ्क्षसह ने बताया कि मतगणना के संबंध में मंगलवार को रिहर्सल भी की जाएगी। वहीं मतों की गणना के लिए सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में 663 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें पोस्टल बैलेट, ईवीएम से मतों की गणना के बारे में जानकारी दी गई। ईवीएम में क्या चेक करें, किस तरह परिणाम निकले आदि के बारे में बताया गया। ईवीएम को बूथ नंबर और लेखा प्रपत्र के हिसाब से चेक करने को भी कहा गया। बताया गया कि किस तरह वोटों की गिनती का कार्य एजेंट को दिखाया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर ङ्क्षसह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे