किसी का फोन नंबर स्विच ऑफ तो किसी की सेवाएं बंद

प4िलक की सुविधा और बेहतर क6युनिकेशन के लिए दिए गए थे सीयूजी नंबर

>

BAREILLY: इस नंबर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। जिस नंबर पर आप संपर्क कर रहे हैं वो स्विच ऑफ है। दॅ नंबर इज नॉट रिचेबल। जी हां, सिटी के चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए कई सीयूजी नंबर पर फोन लगाने पर कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है। ऐसे में पुलिस तक पब्लिक की आसान पहुंच बनाने के लिए चौकी इंचार्ज को दिए गए सीयूजी बेमतलब हो गए हैं। आई नेक्स्ट ने कई नंबरों पर फोन लगाकर इस सर्विस की हकीकत जानी तो स्थिति चौंकाने वाली मिली।

ट्रैफिक प्रॉब्लम का प्लान हुआ फेल

पुलिस कर्मियों में आपस में व पुलिस से बेहतर कम्युनिकेशन बनाने के लिए पुलिस ऑफिसर्स व थाना प्रभारियों को सीयूजी नंबर दिए गए थे। इन सीयूजी नंबर को हमेशा ही रिसीव करना होता है ताकि पब्लिक की प्रॉब्लम का तुरंत समाधान निकाला जा सके। थाना प्रभारियों के अलावा चौकी इंचार्ज भी क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड आर्डर में अहम रोल प्ले करते हैं। थाना प्रभारी पहले पब्लिक से सीधे इंटरैक्ट होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने सिटी के चौकी इंचार्ज को सीयूजी नंबर देने का डिसीजन लिया था। इसमें ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया गया था। मकसद साफ था कि बेहतर कम्यूनिकेशन से प्रॉब्लम को तेजी से सॉल्व किया जाए।

नंबर के साथ स्मार्टफोन भी दिए गए थे

चौकी इंचार्ज को पोस्टपेड सीयूजी नंबर के साथ ही एक-एक स्मार्टफोन भी दिया गया था। ये नंबर करीब एक साल पहले अगस्त में जारी हुए थे। स्मार्टफोन देने के पीछे का मकसद था कि चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके से फोटो खींचकर या वीडियो अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए भेज सकें। फोटो और वीडियो से स्थिति भांपकर अधिकारी उन्हें निर्देश दें और जरूरत के हिसाब से मौके पर फोर्स भी भेजी जा सके। शुरुआत में इसका अच्छा रिजल्ट आया। इससे काफी हद तक प्रॉब्लम भी दूर हुई लेकिन एसएसपी के चेंज होने के बाद कई चौकी इंचार्ज ने इस नंबर को यूज करना ही बंद कर दिया। वह सरकारी स्मार्टफोन पर अपना अपना पर्सनल नंबर ही यूज कर रहे हैं।

पब्लिक को हो रही बड़ी दिक्कत

चौकी इंचार्ज को सीयूजी नंबर बांटने के बाद इसका प्रचार प्रसार भी किया गया था। चौकी के बाहर व अन्य जगहों पर इन नंबरों को मेंशन किया गया था, ताकि जरुरत पर पब्लिक तुरंत कॉल कर पाए, लेकिन सीयूजी नंबर बंद होने के चलते पब्लिक को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

10 नंबरों पर नहीं मिला जवाब

चौकी सीयूजी नंबर जवाब

टीपी नगर 7534805634 फोन नहीं लगा

चौकी चौराहा 7534805604 स्विच ऑफ

मठ 7534805605 फोन नहीं लगा

किला 7534805617 सेवाएं बंद

सुभाषनगर 7534805620 सेवाएं बंद

जोगी नवादा 7534805627 रिसीव कर काट दिया

मढ़ीनाथ 7534805622 फोन नॉट रिसीव

बैरियर 1 7534805613 फोन नॉट रिसीव

आवास विकास 7534805609 सेवाएं बंद

रामगंगा बिहार 7534805636 फोन रिसीव