और मार ली बाजी
फ्राइडे को जारी हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में एक बार फिर गल्र्स ने बाजी मारी। पासिंग परसेंटेज की बात करें 89.67 परसेंट गल्र्स पास हुई हैं, वहीं केवल 80.34 परसेंट ब्वायज ने हाईस्कूल पास किया है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में 84.02 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है। हालांकि शहर के टॉप टेन पोजीशन पर ब्वायज ही काबिज रहे हैं। दोपहर तकरीबन 12:30 बजे जब रिजल्ट डिक्लेयर हआ। उस समय शहर के साइबर कैफे पर स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रही। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने स्कूलों का भी रुख किया। परसेंटेज जानने को दिखे उत्सुक माक्र्स पता लगते ही स्टूडेंट्स में टोटल माक्र्स और परसेंटेज जानने की उत्सुकता नजर आई। दरअसल, बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट में सब्जेक्ट वाइज माक्र्स और उनके गे्रड दिए हुए हैं। मार्कशीट मिलते ही स्टूडेंट्स अपने टोटल माक्र्स और परसेंटेज निकालने में जुटे रहे।
Result at a glance
स्टूडेंट्स ब्वायज गल्र्स टोटल
रजिस्टर्ड 34,847 22,176 57,023
एपीयर्ड 32,896 21,449 54,345
अब्सेंट 1,951 727 2,678
पास 19,803 16,958 36,761
पास परसेंटेज 80.34% 89.67% 84.02%
कंपार्टमेंट 83 18 101
इंप्रूवमेंट 6,357 2,080 8,439
क्रेडिट 4,189 1,228 5,477
फेल 2,012 756 2,768
Jail report
डिस्ट्रिक्ट और सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों ने इंटर की तरह हाईस्कूल में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
एपीयर 34
फस्र्ट डिविजन 21
सेकेंड डिविजन 1
फेल 4
अब्सेंट 1
Top Three
मदन लाल 81.33 परसेंट
खूब लाल 79.67 परसेंट
धमेंद्र कुमार 76.67 परसेंट
जय नारायण ने दिए top 10
जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बरेली के टॉप टेन की लिस्ट में अपनी जगह की पक्की है। कॉलेज के प्रिंसिपल बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 389 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था जिसमें से 356 स्टूडेंट्स के माक्र्स 75 परसेंट से ज्यादा हैं। कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स फस्र्ट डिविजन में पास हुए हैं।
i next ने बताया result
बोर्ड रिजल्ट के लिए शुरू की गई आई नेक्स्ट हेल्पलाइन नम्बर पर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने जमकर फोन किया। रिजल्ट डिक्लेयर होने से पहले ही तमाम स्टूडेंट्स के फोन आने शुरू हो गए। सभी रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक थे। मॉर्निंग से लेकर देर रात तक सैकड़ों फोन आए। हमने सभी कॉलर्स को उनके रिजल्ट बताए।
हेल्प लाइन से पूछा रिजल्ट
हेल्प लाइन के जरिए स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट जाना। फोन के द्वारा उन्होंने अपना रोल नम्बर बताया जिसके जवाब में उन्हें पूरा रिजल्ट बताया गया। इसके साथ ही रिजल्ट शेयर करने के लिए भी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स काफी उत्सुक दिखे। आई नेक्स्ट में अपना रिजल्ट शेयर करने के लिए वे ऑफिस तक आए।