बरेली (ब्यूरो)। बैंक में रुपए जमा करने जा रहे झाड़ू व्यापारी के मुनीम से संडे की सुबह दो बदमाश डेढ़ लाख रुपए भरा बैग झपटकर भाग निकले। मुनीम के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश खाली प्लाट में उगी झाडिय़ों में छिप गए। लोगों ने दोनों को झाडिय़ों में तलाश कर पकड़ बैग बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। बैग में मात्र सात हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस ने झाडिय़ों में रुपयों की तलाश की। लेकिन, नतीजा सिफर रहा। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
छिपे थे झाडिय़ों में
किला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी के पास के रहने वाले राकेश अग्रवाल झाड़ू व्यापारी हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने अपने मुनीम लीला सिंह यादव हार्टमैन पुल के पास शक्ति नगर कॉलोनी की बैंक में डेढ़ लाख रुपए जमा करने भेजा। रास्ते में दो लुटेरे उनके हाथ से बैग झपटकर कर भागने लगे। इस पर मुनीम लीला सिंह यादव ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग बदमाशों के पकडऩे के लिए उनके पीछे दौडऩे लगे। दोनों लुटेरे कॉलोनी से बाहर निकलकर अशरफ खां चौकी के पास विष्णु लाला की गली में खाली प्लॉट में उगी झाडिय़ों में छिप गए।
गुस्साए लोग, जमकर पीटा
पीछा करने वाले लोग भी झाडिय़ों में घुस गए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों बदमाशों को पकडऩे के बाद पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई की। साथ ही बैग से गायब रुपयों की भी झाडिय़ों में काफी तलाश की लेकिन रुपए नहीं मिले।
एक घंटा बाद पहुंची पुलिस
मुनीम से लूट और बदमाशों के पकडऩे की सूचना देने के बाद भी पुलिस करीब एक घंटा बाद पहुंची। इस पर लोगों ने रोष जताया। पुलिस दोनों बदमाशों से थाने ले आई और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास और अतुल निवासी किला छावनी बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
कहां गए 1.43 हजार रुपए
झाड़ू व्यापारी का मुनीम बैग में डेढ़ लाख रुपए की बात कह रहा है। लूट के बाद ही शोर मचाने पर लोगों ने पीछा कर दोनों बदमाशों को झाडिय़ों से पकडक़र बैग भी बरामद कर लिया था। जब बैग में रुपए देखे तो सिर्फ सात हजार रुपए ही मिले। पुलिस व लोगों ने झाडिय़ों में भी रुपए तलाश किए, लेकिन शेष रुपए नहीं मिल पाए। सवाल यह है कि 1.47 हजार रुपए कहां गए। जबकि लोगों ने तुरंत ही बदमाशों को पकडक़र बैग बरामद कर लिया। इतने समय में उन्होंने रुपए छिपाए तो कहां।
फैक्ट एंड फिगर
1.50 लाख रुपए भरा बैग लूटा था बदमाशों ने
07 हजार रुपए मात्र बरामद हुए
02 बदमाश पकड़े, भेजा जेल
वर्जन
मुनीम से रुपए भरा बैग लूटने वाले दो बदमाशों को भीड़ ने पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। मुनीम डेढ़ लाख रुपए होने की बात कह रहा है। जबकि बैग में मात्र सात हजार रुपए ही बरामद हुए हैं। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी