बरेली(ब्यूरो)। प्रभारी जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरेंद्र बहादुर सिंह ने सैटरडे को राष्ट्रीय लोक अदालत का इनॉग्रेशन किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही लंबित वादों का निस्तारण कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 26 करोड़ 59 लाख 10 हजार 637 रुपए की वसूली की गई और कुल एक लाख 41 हजार 441 वादों का निस्तारण किया गया।
किया गया निस्तारण
नोडल अधिकारी/अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 8262 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर सत्र न्यायालय के 501 वाद, सिविल प्रकृति के 384 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 307 वाद, पारिवारिक मामलों के 61 वाद, फौजदारी के 4,418 वाद व विभिन्न राजस्व न्यायालयों द्वारा 761 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते व अभिस्वीकृति के आधार पर किया गया।
वसूली गई धनराशि
राष्ट्रीय लोक अदालत में 5289 ई चालानों तथा ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से 88918 वादों का निस्तारण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि अन्य विभागों द्वारा 38,632 वादों का सफल निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना वादों में 10,02,41,000 रुपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में पीडि़त पक्षकारों को दिलवाई गई, फौजदारी वादों में अर्थदंड के रूप में 15,63,780 रुपये की धनराशि वसूल की गई। साथ ही दूरसंचार विभाग के 91 वादों का निस्तारण कर 2,71,628 रुपये की धनराशि वसूल की गई।
लगाए गए कैंप
सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय परिसर में चार जगह बैंकों के कैंप लगाए गए, जिसमें विभिन्न बैंकों ने बैंक ऋण से संबंधित 2018 वादों का निस्तारण किया एवं कुल ऋण धनराशि 13,41,33,000 रुपये की वसूली की गई। प्राधिकरण सचिव ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल समझौता धनराशि 26,59,10,637 रुपये रही।
निकाली तिरंगा यात्रा
पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा 18, अपर प्रधान न्यायाधीश कविता निगम द्वारा 22, अपर प्रधान न्यायाधीश सुनीता शर्मा द्वारा 21 ने लोक अदालत में कुल 61 वादों का निस्तारण किया गया। सचिव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा आयोजन में लोक अदालत का उद्घाटन के पश्चात न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पौरालीगल वॉलंटियर्स ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा जनपद न्यायालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर कलेक्ट्रेट गेट से होते हुए बार भवन के रास्ते न्यायालय गेट पर संपन्न हुई। इसका शुभारंभ प्रभारी जिला जज हरेंंद्र बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। तिरंगा यात्रा में पीएलवी शुभम राय, पुष्पेंद्र, वंदना, साधना, सपना, मिथिलेश गंगवार, प्रभा, सावित्री रानी, राजेश राय, रजत कुमार, तुषार, अंकुल, तरुण, अमित, पूजा सिंह, प्रभा, शाश्वत, सुधीर अग्रवाल, ज्वाला देव अग्रवाल, सत्यपाल सिंह के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
पीएलवी से मिली हेल्प
लोक अदालत में वाद कारियों की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई। जिसमें आने वाले वादकारियों को असुविधा से बचाने के लिए साथ ही ई चालानों तथा अन्य लंबित मामलों के संबंध में जानकारियां हेल्पडेस्क पर मौजूद पीएलवी द्वारा प्रदान कराई गई।