- 44 मरीजों ने कोरोना को मात देने में रहे कामयाब, 32 नए संक्रमित मिले
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। शुक्रवार यानी चार जून को जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा शून्य रहा। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44 रही। इसमें दो मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए है। जबकि होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42 रही। अब तक होम आइसोलेशन से ठीक होने वाले अब तक की संख्या
68261 पहुंच चुकी है।
9835 लोगों की हुई टेस्टिंग
कोरोना को लेकर टेस्टिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। हालांकि पहले के मुकाबले में टेस्टिंग की संख्या में काफी कमी देखी गई। शुक्रवार को कुल 9835 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में इस बार मौतों के आंकड़े ने शुरू से ही लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी थी। यहीं कारण रहा कि मौतों के बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए सरकार की ओर से भी कड़े कदम उठाते हुए लॉक डाउन लगा दिया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के लगातार गिर रहे ग्राफ ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है।