प्रयागराज (ब्यूरो)।भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने नवादा क्रिकेट अकादमी बिहार को 23 रन से हराकर पांच मैचों की मगध-प्रयाग क्रिकेट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस जीत में युवराज सिंह की अचूक गेंदबाजी (49-5) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चक हरिहर वन झूंसी मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने 34 ओवर में 171 रन (श्याम जी यादव 50, दिव्यांशु यादव 49, दिव्यांश यादव 23, अतुल राज 4/28, तेजस साही, अमन कुमार व सुमन सौरव दो-दो विकेट) बनाकर नवादा क्रिकेट अकादमी को 32 ओवर में 148 रन (प्रखर वर्मा 31, चिंटू 29, मुन्ना कुमार 28, युवराज सिंह 5/49, अक्ष श्रीवास्तव 2/18) पर समेट दिया। युवराज सिंह को क्रिकेट कोच पवन वर्मा ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।
गुलमोहर अकादमी और ईडेन गार्डन इलेवन विजयी.
गुलमोहर क्रिकेट अकादमी और ईडेन गार्डन इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर चंद्रकला यूनिवर्सल अंडर-12 राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। गुलमोहर अकादमी के तनिष्क दिवाकर ने प्रतियोगिता में लगातार दूसरा शतक बनाया। डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये पहले मैच में गुलमोहर अकादमी ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन (तनिष्क दिवाकर 189, चहल वर्मा 2/48) बनाकर डीएवी क्रिकेट अकादमी स्टार्स को 24.2 ओवर में 144 रन (उद्गम श्रीवास्तव 48, अर्णव अग्रवाल 29, रजत अग्निहोत्री, अधिराज व मानस श्रीवास्तव दो-दो विकेट) पर समेट दिया। तनिष्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में शिवपुर क्रिकेट अकादमी को 24.4 ओवर में 81 रन (सिद्धांत 20, रुद्र प्रताप सिंह 16, गौरव मौर्य 12, निशांत 3/17, पीयूष यादव 2/08) पर समेटकर ईडेन गार्डन इलेवन ने 14.2 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन (पीयूष यादव व राज 17-17, अर्जुन मालवीय 1/11) बना लिये। पीयूष यादव को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।