प्रयागराज (ब्यूरो)ठेकेदार राजेश कुमार सिंह बलिया के रहने वाले हैं। बताते हैं कि यहां पर वह पीडीए के कटरा फेज टू अंतर्गत ठेके पर काम करवा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशांत ङ्क्षसह नामक युवक 23 जनवरी को उनके पास कॉल किया था। अपनी पहचान छात्र के रूप में देते हुए एक छात्रावास का रहने वाला बताते हुए रंगदारी यानी गुण्डा टैक्स की डिमांग की थी। धमकी यह भी दिया था कि रुपये नहीं देने पर वह जान से मार देगा। डिमांड कितने रुपये की किया था यह बात पुलिस से की गई शिकायत में ठेकेदार ने अंकित नहीं किया है। कहा है कि डिमांड पूरी करने से इंकार पर प्रशांत साथी कौशिक कुमार और शक्ति ङ्क्षसह के साथ जहां काम चल रहा था उस जगह पहुंच गया। काम कर रहे वर्करों से मारपीट करते हुए काम को भी तीनों बंद करवा दिए। शिकायती पत्र के साथ पुलिस को ठेकेदार द्वारा आरोपित से फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी दिया है। तहरीर के आधार पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने सरकारी काम में बांधा डालने व रंगदारी मांगने जैसी गंभीर धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।