1000
युवाओं को पर्यटन विभाग देगा ट्रेनिंग
2000
टैक्सी चालक भी किए जाएंगे ट्रेंड
600
बोटमैन यानी नाविक भी होंगे प्रशिक्षित
600
वेंडरों को भी पर्यटन विभाग देगा ट्रेनिंग
60-60
प्रशिक्षणार्थियों का चलाया जाएगा बैच
प्रयागराज ब्यूरो ।देश की सीमा लांघकर आने वाले पर्यटकों को रेत पर यहां युवा राह दिखाने का काम करेंगे। इसके लिए महाकुंभ के मद्देनजर पर्यटन विभाग उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग देगा। इस प्रशिक्षण को लेकर सारा तानाबाना और खाका तैयार किया जा रहा है। विदेशी व देशी श्रद्धालुओं से बात करने के लिए उन्हें टाकिंग स्किल्स और बॉडी लैंग्वेज की जानकारी दी जाएगी। संगम सहित जनपद के अन्य पर्यटन स्थलों की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि वे आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे सकें। पर्यटन स्थलों के बारे में बताते वक्त मेहमान को बोरियस फील नहीं हो, इसके लिए उन्हें क्या करना होगा? यह सब जानकारी इसी प्रशिक्षण में दिया जाएगा।
ऐसे युवा ही बन सकेंगे गाइड
टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण सिर्फ युवक ही नहीं युवतियां भी ले सकती हैं। अब आप के दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि गाइड का प्रशिक्षण के लिए क्या करना होगा। यदि आप भी युवा हैं और प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो पूरी खबर को गौर से पढि़ए। दरअसल टूरिस्ट गाइड बनने के लिए इंटरमीडिएट पास होना बेहद जरूरी है। इसके नीचे की शिक्षा है तो आप इस प्रशिक्षण का हिस्सा नहीं बन सकते। मतलब कि टूरिस्ट गाइड के लिए आप पात्रता की श्रेणी में नहीं आएंगे। इस प्रशिक्षण में लोकल यानी प्रयागराज खासकर शहर में रहने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी। ऐसे युवा जो बाहरी हैं और यहां किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं, उन्हें टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए शपथ पत्र देना होगा। जिसमें इस बात का संकल्प और शपथ लिखना होगा कि वह महाकुंभ के दौरान शहर या इसके आसपास जहां वह रहता है उसे छोड़कर नहीं जाएगा।
टूरिस्ट ऑनलाइन ही कर लेंगे सिलेक्ट
प्रशिक्षण लेने के बाद गाइड बन चुके युवाओं को आने वाले टूरिस्ट के लिए भी कोई बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि प्रशिक्षण देने के बाद पर्यटन विभाग तैयार किए गए सभी युवा टूरिस्ट गाइड का नंबर खुद ऑनलाइन कर देगा। इसलिए प्रयागराज संगम या अन्य इलाकों में आने वाले देश व विदेश के पर्यटक ऑनलाइन ही अपने गाइड का चयन करके, दिए गए नंबर पर बात कर लेंगे। इससे महाकुंभ या अन्य पर्यटक जिले में कदम रखते ही गाइड उन्हें फालो करना शुरू कर दें।
टैक्सी व नाव चालक भी होंगे ट्रेंड
महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों को यहां के लोकल टैक्सी व नाव चालकों की भाषा सहित अन्य चीजों से दिक्कत होती है।
क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटक काफी ट्रैवल आदि में काफी चूजी होते हैं। इसलिए यहां लोकल के दो हजार टैक्सी चालकों को भी पर्यटन विभाग ट्रेनिंग देगा।
टैक्सी को स्वच्छ रखने व किराया बोर्ड इंग्लिश में लगाने व बाहरी पर्यटकों से बात करने का सलीका,
कुछ अंग्रेजी ऐसे शब्द भी रटाए जाएंगे, पर्यटकों से चालकों को उनके जाने वाले प्लेस आदि के बारे में पूछने में कोई दिक्कत नहीं हो।
इसी तरह 600 नाविक और 600 वेंडरों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि दुकान फूडिंग व वोटिंग के लिए आने वाले पर्यटकों से वेंडर थोड़ा ही सही संवाद स्थापित कर सकें।
यह ट्रेनिंग सभी एक साथ नहीं बल्कि टुकड़ों में यानी बैच बनाकर दी जाएगी। प्रति बैच में 60-60 लोग शामिल किए जाएंगे।
टूरिस्ट गाइड तैयार करने की पूरी प्लानिंग विभागीय स्तर पर की जा चुकी है। हालांकि प्रशिक्षण की डेट अभी फिक्स नहीं की गई है। निर्धारित संख्या के अनुरूप आवेदन प्राप्त होने के बाद ही ट्रेनिंग की डेट फिक्स की जाएगी।
अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी