प्रयागराज ब्यूरो । सिर से लेकर 40 वर्षीय अनीता साकेत के बदन पर चोट के कई निशान थे। गले पर किसी चीज से कसे जाने के स्पॉट और सिर की चोट काफी गहरी थी। इसी कंडीशन में उसकी बॉडी ले जाकर तीन युवक दरवाजे पर छोड़कर भाग निकले। दरवाजे पर पड़ी मां की बॉडी और उसके बदन के जख्म देखकर बेटी सपना चीख पड़ी। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो सभी हत्या की आशंका से घिर गए। महिला की बेटी और कुछ लोग बॉडी को लेकर मध्य प्रदेश रीवां से करेली थाने आ गए। यहां थाने पर महिला की बॉडी को देखकर पुलिस सन्नाटे में आ गई। महिला की बेटे के आरोप को देखते हुए पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची उसकी बेटी तीनों युवकों पर मां के कत्ल का आरोप लगा रही थी। हालांकि हत्या के आरोप को खारिज करते हुए पुलिस देर रात तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। करेली पुलिस का कहना है कि महिला ने सुसाइड किया है।

हैदराबाद में रहता है उसका पति
मध्य प्रदेश के रीवां स्थित गढ़ थाना क्षेत्र के काकर गांव निवासी जगदीश हैदराबाद में मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी अनीता सकेत बेटी के साथ गांव पर रीवां में रहा करती थी। उसकी बेटी सपना के मुताबिक कुछ दिन पूर्व वह रीवां के ही राकेश और मुकेश नामक दो युवकों संग प्रयागराज आई थी। यहां करेली थाना क्षेत्र के राजफरी कॉलोनी में रहकर उन युवकों के साथ अनीता भी कुछ काम करने लगी। कुछ दिन बीते तो वह बेटी सपना से बात की। उस वक्त वह बताई थी कि कौशाम्बी के खोराज का राजेश भी उनके साथ रहता है।
हार्ट अटैक से बताया था मौत
सपना ने कहा कि शनिवार की शाम तीनों युवक उसकी मां की बॉडी लेकर घर रीवां पहुंचे। दरवाजे पर बॉडी रखने के बाद बताया कि हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गई है। इतना कहने के बाद बगैर रुके तीनों युवक उसके दरवाजे भाग निकले। जब वह मां की बॉडी देखी तो चीख पड़ी। उसने बताया कि मां अनीता के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। उसके चेहरे और और हाथ पर भी चोट थी। साफ दिखाई दे रहा था कि जैसे किसी चीज से उसका गला कसा गया हो। सपना तीनों युवकों पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए बॉडी लेकर यहां करेली थाने पहुंची। रविवार को उसकी बॉडी के साथ पहुंचे लोगों को थाने पर देखकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम में उसके सिर पर चोट और गले पर फांसी के निशान मिले हैं। मतलब कि वह फांसी लगाकर सुसाइड की है। हालांकि उसकी बेटी सपना हत्या की आशंका और आरोप लगाती रही। बेटी सपना ने घटना की जानकारी दी तो उसका पिता हैदराबाद से घर के लिए फौरन निकल लिया।

पुलिस के जवाब पर लोगों में उठे सवाल
अनीता की बॉडी को लेकर आई उसकी बेटी के साथ रहे लोगों कई तरह के सवाल उठा रहे थे
कहना था कि पुलिस सुसाइड की बात कह रही है, यदि अनीता
ने सुसाइड किया है तो सिर पर चोट और चेहरे व हाथ पर चोट कैसे आई
यदि किसी के द्वारा चोट पहुंचा कर हत्या की गई तो वह खुद फांसी लगाकर सुसाइड कैसे कर सकती है
रीवां से आए लोगों का कहना था कि आखिर जब यहां महिला मर गई थी तो तीनों युवक पुलिस को खबर क्यों नहीं दिए
पुलिस को बताने के बजाय वे सीधे अनीता की बॉडी लेकर उसके घर रीवां पहुंच गए और बगैर रुके क्यों भाग लिए
जब अनीता यहां फांसी ही लगाई थी तो फिर तीनों युवक घर बॉडी ले जाकर हार्टअटैक से उसकी मौत क्यों बताया


महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है।
रामश्रय यादव, थाना प्रभारी करेली