प्रयागराज (ब्यूरो)। मृतक अंसार आलम शाहगंज निवासी स्व। फाजिल अंसारी का बेटा था। बताते हैं कि उसकी बहन का घर करेली इलाके में है। शाम के वक्त वह बहन के यहां जाने की बात घर में बताकर निकला था। रात में जब वापस नहीं आया और बहन के घर भी नहीं पहुंचा तो परिवार को चिंता हुई। सभी उसकी खोज में जुटे थे। कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सुबह रसूलपुर में एक दुकान की शटर के सामने चबूतरे में उसकी बॉडी देख लोग सन्नाटे में आ गए। युवक की बॉडी मिलने की खबर पर परिवार वाले पहुंचे तो उसकी पहचान हुई। छानबीन में पता चला कि शटर के बाहर एक बिजली का तार था। जिसमें करंट आ रहा था। उसी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पूछताछ में घर वालों ने बताया कि वह कपड़ा सिलने का काम किया करता था। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
पूछताछ और छानबीन में यह बात सामने आई कि उसकी मौत करंट लगने की वजह से हुई है। फिर भी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो स्थिति सामने आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद कुमार गौतम, थाना प्रभारी करेली