प्रयागराज (ब्‍यूरो)। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मन्ना मोड़ पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। युवक की मौत पर नाराज परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। चक्काजाम से अफरातफरी मच गई। वाहनों की कतार लग गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एसीपी कोतवाली ने किसी तरह मामला संभाला। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

23 अगस्त से लापता था युवक
चकनिरातुल के रहने वाले अनीस अहमद का 19 वर्षीय बेटा इरफान एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता था। 23 अगस्त को वह अपने पांच परिचित साथियों के साथ गंगा नहाने के लिए निकला। पांचों लड़के करबला के रहने वाले हैं। देरशाम तक इरफान नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए। इस बीच उसके साथी घर पहुंच गए। साथियों ने इरफान का मोबाइल उसके घरवालों को दिया। बताया कि नीवां में गंगा में नहाते वक्त इरफान डूब गया। इरफान के साथियों की बात सुनकर हैरान परेशान परिजन रोने बिलखने लगे। इरफान के पिता अनीस धूमनगंज थाने गए। वहां बेटे के लापता होने की बात बताई। पुलिस को इरफान के साथियों द्वारा बताई गई बात की जानकारी भी दी। अनीस ने शक जताया कि साथ गए लड़कों ने इरफान की हत्या कर दी। इस पर धूमगंज पुलिस ने इरफान के तीन साथियों को घर से उठा लिया।

नशे में कूद गया नाव से
पुलिस ने पकड़ कर लाए गए तीनों लड़कों से पूछताछ की। पता चला कि इरफान और उसके साथी नीवां में गंगा के किनारे पहुंचे। वहां पर बैठकर बीयर पी। इसके बाद गंगा में नहाने लगे। इस बीच इरफान नाव में बैठकर गंगा के बीच में चला गया। नशे की हालत में उसने बीच गंगा में छलांग लगा दी। जिसकी वजह से वह डूब गया।

गंगा में पुलिस ने उतारे गोताखोर
25 अगस्त को धूमनगंज पुलिस ने गंगा में गोताखोर उतारे। खोजबीन के दौरान इरफान का शव कैंट इलाके की तरफ गंगा घाट पर उतराया मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शव की मिलने की जानकारी पर परिजन मौके पर पहंच गए। शव देख परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस ने इसके बाद शव को कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। यहां से शव कब्रिस्तान ले जाते वक्त रास्ते में चकिया में मन्ना मोड़ के पास परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होते ही सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। आवागमन ठप हो गया। इस बीच पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि साथ गए लड़कों ने युवक की हत्या की है। परिजन केस दर्ज कर युवकों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इस पर वहां पहुंचे एसीपी सत्येंद्र तिवारी ने परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक की मौत डूबने से हुई है। कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसके बाद भी मामले की जांच पुलिस करेगी। अगर मामला संदिग्ध होगा तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसीपी के समझाने पर परिजन मान गए। इसके बाद शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए।

युवक की मौत को लेकर परिजनों ने चक्काजाम किया था। परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की गई थी। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
सत्येंद्र तिवारी एसीपी कोतवाली