प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सब्जी लेकर दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक युवक की बाइक में तेज रफ्तार बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। शुक्रवार देर रात हुए हादसे में 25 वर्षीय पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखते ही आक्रोशित गांव के लोग दौड़ पड़े। मौके की नजाकत को देखते हुए चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दिया। खबर मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम संग पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद पुलिस घायल को हॉस्पिटल और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। घटना हंडिया थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव की है।

ट्रैक्टर छोड़कर भागा चालक
रावत पुर गांव निवासी प्रेमचंद्र गौतम का बेटा पवन गांव के ही दोस्त सतीश कुमार गौतम पुत्र कालू राम के साथ बाइक से लाक्षागृह बाजार गया था। बताते हैं कि रात करीब नौ बजे दोनों सब्जी खरीद कर घर वापस लौट रहे थे। बाइक को पवन ड्राइव कर रहा था जबकि सतीश पीछे बैठा हुआ था। गांव के पास जैसे ही दोनों पहुंचे कि ट्रॉली में बालू लदकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पवन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गांव के पास की थी लिहाजा देखते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। आक्रोशित ग्रामीणों को आते देखकर चालक बालू लदी ट्राली सहित ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पहुंचते ही पवन की मौत से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दिया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
इस घटना की खबर किसी के द्वारा हंडिया पुलिस को दी गई। मालूम चलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों संग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा ट्रैक्टर में लगाई गई आग को बुझाया गया। इसके बाद पुलिस घायल सतीश को इलाज के लिए तत्काल हॉस्पिटल भेज दी। मृतक पवन की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। बताते हैं कि पवन कुमार गौतम दो भाई और एक बहन में बड़ा था।

घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसके साथी की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। परिवार के द्वारा तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर का अगला पहिया जल रहा था तभी आग बुझा लिया गया।
धर्मेंद्र कुमार दुबे थाना प्रभारी हंडिया

हादसे में अज्ञात युवक की मौत
सोरांव प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के पेट्रोल टंकी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बीती रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मऊआइमा क्षेत्र के मगनपुर गांव के सामने प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित आइसा अस्पताल के सामने बीती रात अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक से टकराते हुए अस्पताल के सामने खड़ी डा। इरशाद अहमद आइशा एवं नसीरउद्दीन निवासी अलावलपुर की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया।

कोहरे के कारण चहारदीवारी से टकराई बस
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को सुबह परानीपुर से प्रयागराज जा रही निजी बस घने कोहरे के कारण बिगहना गांव में नंदलाल भारतीया की चहारदीवारी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो चालक व खलासी घायल पड़े थे। घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया।