प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस व एलआईयू के साथ तमाम गोपनीय टीमों ने जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट तक दी थी। यहां का महौल ठीक नहीं है। जिसके बाद लगातार तमाम धर्मगुरुओं के साथ बैठ की गई। उसके बाद शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान सुरक्षा कारणों से मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। नमाज अदा होने के बाद मस्जिद से बाहर आते ही दर्जनों लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाज अगल-अलग गलियों ने निकलकर पुलिस पर पथराव कर रहे थे। पुलिस किस गली में पहुंच रही थी छतों पर खड़ी महिलाएं और पुरुष पत्थरबाजों की सूचित कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि मीडिया कर्मी तक घायल तक को चोटे आई।

एआईएमआईएम का नाम आया सामने
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पास में स्थित मस्जिद और मदरसे में रहने वाले बच्चों का इस्तेमाल किया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों में एएमआईएम के पदाधिकारियों का नाम उकसाने वाले के रूप में सामने आया है। पूर्व में यहां हुए सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना देने वालों की अगुवाई करने वाले लोगों का नाम भी सामने आया है। उन्होंने आसपास के एरिया में फूड स्टाल लगाने वालों को भी बच्चों को उकसाने का जिम्मेदार बताया और कहा कि पुलिस अभी पड़ताल करके हर तथ्य की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जो कुछ भी सामने आयेगा उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुंडागर्दी के अड्डों पर चलेंगे बुलडोजर
एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा है कि अटाला एरिया में गुुंडागर्दी के अड्डे बहुत हैं। तमाम लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है। नाले और नालियों पर कब्जा कर रखा है। नूरुल्ला रोड पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हो चुकी है। अटाला में विरोध के चलते पहले कार्रवाई नहीं हुई लेकिन अब पुलिस फुल फॉर्म में अपना काम करेगी। गुंडागर्दी के अड्डों को समाप्त करके अवैध अतिक्रमणकारियों से एरिया को मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए हम प्लान कर रहे हैं।

राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग
एडीजी ने बताया कि एरिया के साथ ही आसपास के इलाकों में भी राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए शिफ्ट में फोर्स लगा दी गयी है। पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएएफ के जवान भी तैनात किये गये हैं। बाहर के जिलों से बुलायी गयी फोर्स भी रात तक पहुंच जाएगी। उसे भी इस एरिया में तैनात कर दिया जायेगा। ओवरआल हम देश के विरोध में काम करने वालों को बख्शेंगे नहीं।