प्रयागराज ब्यूरो । पहली बार मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे युवाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। अपने मत को लेकर यह युवा काफी जागरूक दिखाई दिए। मतदान केंद्रों पर तमाम ऐसे युवा मिले जो फस्ट टाइम अपने मत का प्रयोग किए। मतदान करने के लिए पहुंचे व वोटिंग करके बाहर आए ऐसे कई युवाओं से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा बात की गई। किए गए सवाल पर उन युवाओं में मतदान के अधिकार को लेकर बेबाकी के साथ उत्तर दिए। पहली बार मतदान करने वाले यह युवा हर किसी को मतदान जरूर करने की सीख देते रहे।

युवा बोले मतदान हमारा अधिकार है
मतदान केंद्र पर सुबह से ही युवाओं की काफी भीड़ दिखाई दी। इनके बीच तमाम ऐसे युवा रहे जो पहली बार मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। पहली बार मतदान के लिए पहुंचे युवाओं के चेहरे पर खुशी के भाव तैर रहे थे। उनमें मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखने को मिला। किए गए सवाल के जवाब में इन युवाओं ने कहा कि पहली बार मतदान करके काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान करके ऐसा लग रहा मानों कोई बड़ी जिम्मेदार पूरी ईमानदारी के साथ निभाकर आए हैं। उनमें इस बात की खुशी थी कि वह अपने शहर को मेयर व मोहल्ले के पार्षद को चुनने में पहली बार भागीदार बने। कहना था कि मतदान हर किसी को करना चाहिए। जब हमारे नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे तो लगता था कि कब मतदान का मौका मिलेगा। जब मौका मिला तो मतदान क्यों छोड़ दें। वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद मतदान नहीं करने को वह गलत मानते हैं। उन युवाओं का कहना था कि हम सब के एक-एक वोट से ही शहर के विकास के द्वार खुलते हैं।



पिछली बार वोटर लिस्ट में नाम डलवाने के लिए फार्म भरा था। मगर मेरा नाम लिस्ट
में नहीं आया। इस बार वोटर लिस्ट में नाम आने पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। पहली बार मतदान करके काफी अच्छा लगा। मतदान हमारा अधिकार और हक है। खुशी हो रही है कि अपना मेयर चुनने में हमें भी वोट डालने का मौका मिला।
तनिक सिंह, कटरा

मैंने पहली बार मतदान किया। मतदान केंद्र मेरी वाना मेकर गल्र्स इंटर कॉलेज को पिंक बूथ के रूप में डेवलप किया गया है। मतदान के लिए यहां आया और अन्य वोटरों की तरह हम भी अपने मत का प्रयोग किए। फस्ट टाइम मतदान को लेकर काफी उत्सुक था। मैं वोटिंग करने के लिए घर वालों से पहले आ गया।
अनिकेत चतुर्वेदी, काली मंदिर गली कटरा

पहली बार मतदान करके काफी अच्छा लग रहा है। अब हम भी अपने शहर के मेयर को चुन सकते हैं इस बात की काफी खुशी है। मतदान के टाइम को मिस नहीं करना चाहिए। ऐसा हमारे घर वाले कहा करते थे। इस बार जब हमारा नाम वोटर लिस्ट में आया तो घर में सबसे पहले हम वोटिंग करने चले आए। पहली बार अकेले आकर मतदान करके काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।
हरिओम, कटरा

हम तो पिछली बार ही वेट कर रहे थे कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में आएगा। मगर, नहीं आया था। इस बार खुद प्रयास करके वोटर लिस्ट में नाम एड कराया। यह हमारा हक है, हम यूथ को अपने वोट को लेकर अवेयर रहना चाहिए। वोटिंग करके सर काफी प्राउड फील कर रही हूं।
दिया सिन्हा, कटरा


फस्ट टाइम वोटिंग करके गुड फील कर रही हूं। बुधवार को ही सोच रखे थे कि मतदान जरूर करेंगे। मम्मी के साथ आकर अपने मत का प्रयोग की। पहली बार मतदान करके खुशी हो रही है। मतदान तो सभी को करना चाहिए। पांच वर्ष में यही एक मौका होता है अपना लीडर चुनने का।
रिया सरकार, साउथ मलाका


पहली बार वोटर लिस्ट में हमारा नाम आया है। पर्ची घर नहीं पहुंची थी। अपने मतदान केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साउथ मलाका पर आधा घंटे लग गए पर्ची बनवाने में। मोबाइल अंदर नहीं ले जाने दिए। फिर घर गया और मोबाइल रखकर आया तो मतदान किया। वोटिंग का पहला टर्म था, इस लिए जानकारी नहीं थी और मोबाइल लेकर आ गया था। मतदान करके काफी खुशी हो रही है।
अभिषेक कुशवाहा, आजाद नगर साउथ मलाका


वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर काफी खुशी हुई। आज पहली बार मतदान दिया। ऐसा लग रहा जैसे हमने बहुत बड़ा काम किया हो। काफी खुशी हो रही है, वोटिंग तो हर किसी को करना चाहिए। जब मौका वोटिंग का मौका मिला है तो अपने अधिकार को हम क्यों छोड़ें। वोटर पर्ची मिलते ही ऐसा लगा मानों कुछ विशेष चीज मिल गई हो।
श्वेता यादव, कर्नलगंज

वोटर लिस्ट में हमारा नाम ही नहीं आता था। इस बार लिस्ट में अपना नाम देखी तो काफी खुशी हुई। फस्ट टाइम मतदान करने आई तो काफी खुशी हो रही है। हम तो वोटिंग के लिए सुबह से तैयार थे। घर वाले थोड़ा देर कर दिए। फिर भी भीड़ बहुत नहीं है, पहली बार वोटिंग करके अच्छा लग रहा है।
ऋचा गोस्वामी, कर्नलगंज

पहली बार कोई नया काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.हमने तो संकल्प ले लिया है सर कि हरबार मतदान जरूर करेंगे। पापा से पूछे थे कि वोटिंग कैसे और कहां करनी है। उन्होंने कहा कि अपने विवेक से जिसे उचित समझो मत दे दो, मैं खुद अपने डिसीजन से मतदान की।
मल्किा गोस्वमी, कर्नलगंज

यह हमारी फस्ट टाइम वोटिंग है। अपने आप यह डिसीजन लिया कि हमें किसे कंडीडेट को वोटिंग करनी है। मतदान का यह हमारा पहला टर्म है। इसमें हम किसी की मदद क्यों लें। पहली बार मतदान करके काफी अच्छा लग रहा है। हमारे कई दोस्त हैं उनका नाम लिस्ट में नहीं आया है। फार्म हम सभी साथ भरे थे।
शुभम सिंह, कर्नलगंज