प्रयागराज (ब्यूरो)। पुस्तक मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि इस पुस्तक मेले में देशभर से आये हुए करीब 55 स्टॉल लगाये हैं। जिनमें मुख्य रूप से नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, लोकभारती, साहित्य भंडार, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, प्रकाशन संस्थान, नई किताब, सस्ता साहित्य मण्डल, सेतु प्रकाशन, भारतीय कला प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ऋषि पब्लिशर्स, रितेश बुक कम्पनी जैसे वितरकों व प्रकाशकों के साथ नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन आफ सिंधी लैंग्विज, सावन कृपाल रूहानी मिशन के स्टॉलों के अलावा फूड जोन की भी व्यवस्था की गयी है। मेले में लेखकों व प्रयागराज के उभरते हुये लेखकों, कवियों, साहित्यकारों व विभिन्न विद्याओं के कलाकारों के लिये एक अलग से सांस्कृतिक मंच लगाया गया हैं। जहां पर वह नि:शुल्क अपनी प्रतिभा को मंच पर ला सकते हैं। साथ ही लेखकों के लिए अलग से नि:शुल्क स्टाल की भी व्यवस्था की गयी है। जहां वे अपनी पुस्तकें प्रदर्शन व बिक्री के लिए रखवा सकते हैं।
फ्री ऑफ कास्ट है इंट्री, कम से कम 10 परसेंट छूट
सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि किताबों पर कम से कम 10 फीसदी छूट पुस्तक प्रेमियों को दी जा रही है। मेले में प्रवेश मुफ्त है। बस सभी के लिए कोविड गाइड लाइन को फॉलो करना अनिवार्य है। मेला प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहा है। शनिवार को डॉ मोहसिन खान कंसलटेंट फिजीशियन की देखरेख में नि:शुल्क डायबिटीज के मरीज को परामर्श व दवाएं दी गयीं। रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।