प्रयागराज (ब्‍यूरो)। Prayagraj Crime News: एसआरएन अस्पताल में तीन दिन के भीतर एक और पिटाई का मामला सामने आ गया है। जिसमें एक वायरल वीडियो में मंगलवार देर रात डॉक्टरों द्वारा युवक की पिटाई का आरोप लगाया गया है। कोतवाली थाने में इस घटना से संबंधित कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है। वीडियों में एक महिला और एक युवक को दिखाया गया जिनको मां बेटा बताया जा रहा है। युवक का आरोप है कि ट्रामा सेंटर में उसके श्वसुर को सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में लाया गया था। वह लहुलुहान थे और इसकी जानकारी देने पर युवक जब डॉक्टरों के पास गया तो उसकी जमकर पिटाई की और मां के साथ भी बदसुलूकी की। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो। वत्सला मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उधर, एसआरएन के वार्ड 12 में बांदा निवासी मां-बेटे को पीटे जाने के मामले में आरोपित डाक्टरों ने प्राक्टोरियल बोर्ड को अपना लिखित बयान नहीं दिया। प्राक्टर डा। दिलीप चौरसिया ने कहाकि जांच पूरी नहीं हो पाई है।

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
दो दिनों पहले एसआरएन अस्पताल में मां बेटे की पिटाई को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में इसका विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए दोषी डाक्टरों की गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने कहा कि एसआरएन में तीमारदार लगातार पिट रहे हैं। अस्पताल प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहाकि तीमारदारों पर हमला ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने राज्यपाल को संबंोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, संजय तिवारी, छोटेलाल पटेल, रईस अहमद, मनोज पासी, सुनील यादव, परवेज अशफाक सिद्दकी, धीरज विश्कर्मा, एहतेशाम अहमद, कार्तिकेय पांडेय आदि उपस्थित रहे।