प्रयागराज ब्यूरो । भीषण गर्मी में न लू के थपेड़े झेलने होंगे और न ही मानसून सीजन में पसीने से तर ब तर होना होगा। इसका इंतेजाम रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर शुक्रवार को कर दिया गया है। यह संभव हो रहा है जंक्शन पर एसी वेटिंग रूम में शुभारंभ से। शुक्रवार को इसका इनॉगरेशन 13 साल के मास्टर कनक सोनी ने किया। शुक्रवार से ही इसमें पब्लिक को इंट्री मिलनी शुरू हो गयी है।
पेड बेसिस पर ही मिलेगी सुविधा
रेलवे ने इस सुविधा को पेड बेसिस पर ही रखने का फैसला लिया है। इसकी स्थापना जंक्शन के दिल्ली इंड पर किया गया है। इसमें टाइम स्पेंड करने के लिए पैसेंजर्स को 10 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से चार्ज पे करना होगा। यानी जितने लोग उतना चार्ज वसूल किया जायेगा। मतलब एक टिकट पर चार पैसेंजर हैं तो चारों को अलग-अलग पे करना होगा। इस प्रिमाइस में आने वाले पांच साल तक के बच्चों से कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। इस सुविधा का उपयोग कोई भी वैध टिकट धारक कर सकता है। यानी जरूरी नहीं है कि आपके पास एसी क्लास का टिकट हो। स्लीपर या पैसेंजर क्लास का टिकट लेने वालों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। रेलवे अथॉरिटीज के अनुसार इस सुविधा का उपयोग प्लेटफॉर्म टिकट धारक फिलहाल नहीं कर सकेंगे। इसी प्रिमाइस में फूडिंग स्टॉल भी डेवलप किया गया है। इससे पैसेंजर्स को खाने पीने का सामान लेने के लिए भी बाहर निकलना नहीं होगा। सब कुछ वहीं पर उपलब्ध होगा।


एसी वेटिंग हॉल की खासियत
वेटिंग हाल में जाने के लिए पैसेंजर के पास वैलिड टिकट होना अनिवार्य है
इस सुविधा का उपयोग किसी भी श्रेणी के टिकट धारक कर सकते हैं
जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले पैसेंजर्स भी किये जाएंगे एसी वेटिंग रूम में एलाऊ
प्लेटफॉर्म टिकट लेने वालों को नहीं मिलेगा इस सुविधा का लाभ
यहां बैठने के लिए चेयर्स लगाई गई हैं और टाइम पास करने के लिए टेलीविजन भी है
हाल में बैठे पैसेंजर्स को ट्रेनों के मूवमेंट की अपडेट भी मिलती रहेगी

शुक्रवार को शुरू हुई इस सुविधा का उपयोग कोई भी पैसेंजर कर सकता है। बस उसके पास वैलिड टिकट होना चाहिए। प्लेटफॉर्म टिकट धारकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। एसी वेटिंग हॉल में रहने वाले पैसेंजर्स को ट्रेनों के मूवमेंट का अपडेट भी यहां लगाई गई स्क्रीन पर मिलता रहेगा।
अमित मालवीय
पीआरओ एनसीआर