रामबाग में तैयार आधुनिक लाइब्रेरी में मेंबर्स के लिए दो-दो घंटे का निर्धारित होगा शिफ्ट
छात्र ही नहीं कोई भी इस लाइब्रेरी में जाकर कर सकेगा पढ़ाई, जनवरी में होगी ओपनिंग

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डिजिटल लाइब्रेसी की खासियत यह होगी कि यहां किसी भी उम्र के लोग ज्ञान बढ़ाने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं। लाइब्रेरी के कुछ सख्त नियम व रूल्स भी होंगे। जिसका पालन हर किसी को करना होगा। इसी तरह अपना शहर और भी कई आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। जिसका लाभ सीधे शहर के लोगों को मिलेगा। शहर में रोशनी के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स में भी एक बड़ा परिवर्तन बहुत जल्द सिटी के लोगों को दिखाई देगा।

एक साथ पढ़ सकेंगे सौ लोग
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रयागराज शहर में नित नए प्रयोग किए व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शिक्षा का हब कहे जाने वाले इस जिले में डिजिटल लाइब्रेरी का प्लान कुछ वर्ष तैयार किया गया। इसके लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद काम शुरू हुआ। बताते हैं कि शुरुआती दौर में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए स्थान के चयन में पसीने छूट रहे थे। कड़ी मशक्कत व छानबीन के बाद रामबाग राजकीय पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर सहमति मिलने के बाद स्मार्ट सिटी के तहत डिजिटल लाइब्रेरी का खाका तैयार किया गया। तैयार किए गए प्लान के तहत इस लाइब्रेरी में 100 कम्प्यूटर लगाए व कुर्सी एवं मेज के साथ कई एसी लगाई गई। हमेशा वाईफाई इंटरनेट सुविधा से लैश इस लाइब्रेरी में पढऩे का तमाम लोग सपना देखने लगे। ऐसे लोगों का यह सपना नए साल के प्रथम सप्ताह या इसके पहले पूरा हो सकता है। स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों की मानें तो यह डिजिटल लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है। बहुत ही जल्द इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
लाइब्रेरी आने के नियम
नियम के अनुसार एक शिफ्ट में सौ लोग ही यहां आ सकेंगे।
प्रति शिफ्ट दो घंटे का होगा। समय पूरा होने के बाद किसी भी शिफ्ट के मेंबर को कम्प्यूटर पर या लाइब्रेरी में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस डिजिटल लाब्रेरी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेंबर बनना होगा।
इसके लिए निर्धारित की किए गए शुल्क को भी देना पड़ेगा।
यह शुल्क रिफंडेबल होगा। जब कोई मेंबर लाइब्रेरी यानी मेंबरशिप छोड़ेगा तो उसका पैसा वापस कर दिया जाएगा।

हर एक्टिविटी कैमरे में होगी कैद
डिजिटल लाइब्रेरी में बैठने वालों की हर एक्टिविटी सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। इसके लिए दो रूम के इस लाइब्रेरी में कई हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। लाइब्रेरी में बैठकर गेम खेलने जैसे अनुपयोगी काम करने की इजाजत नहीं होगी। लाइब्रेरी में आने वालों को पानी की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। क्योंकि यहां आरओ की व्यवस्था की गई है।

शहर में स्मार्ट लाइटिंग होगी शुरू
इतना ही नहीं शहर को और भी बहुत मिलने वाला है। सीसीएमएस प्लान के तहत पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट सेंट्रलाइज हो जाएगी
एक साथ शहर की हर लाइट जलेगी और एक साथ बंद होगी। मौजूदा समय की तरह ऐसा नहीं होगा कि किसी रोड की लाइट जल रही तो कहीं बुझी है। स्ट्रीट लाइट जलेगी तो पूरी और बुझेगी तो पूरी, जिम्मेदार बताते हैं कि काफी समय से चल रहा यह काम भी करीब पूरा हो चुका है
शहर के 25 स्थानों पर ओपन जिम और इतने ही जगह मल्टी एक्टिविटी सिस्टम यानी झूला आदि भी लगाए जाएंगे
चंद्रशेखर आजाद पार्क में लाइट एण्ड साउंड सिस्टम भी करीब कम्प्लीट हो चुका है। पार्क में इसका भी लुत्फ जनवरी से लोग उठा सकेंगे

शहर में स्मार्ट सिटी के चल रहे कई काम पूरे हो गए हैं। कुछ कम्प्लीट होने वाले हैं। जिनके वर्क कम्प्लीट में हैं उनमें डिजिटल लाइब्रेरी भी शामिल है। प्लान में तो बहुत सारे वर्क हैं। प्लान के कार्य जब तक शुरू न हो जाय, उसकी चर्चा करना उचित नहीं होगा।
चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त