प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। सरकारी नौकरी करते हैं। नियम भी जानते हैं कि घूस लेना अपराध है। घूस लेते पकड़े जाएंगे तो जेल जाएंगे पर मानेंगे नहीं। घूस लेंगे जरुर। और यही हुआ लेखपाल राहुल कुमार के साथ। राहुल झूंसी इलाके में लेखपाल हैं। जिस काम के लिए सरकार राहुल को तनख्वाह दे रही है। उस काम के लिए भी राहुल घूस मांग रहे थे। नतीजा एंटी करप्शन टीम से शिकायत हो गई। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछा दिया। लेखपाल राहुल रंगे हाथ घूस
लेते पकड़ लिए गए। वो भी चार हजार। लेखपाल को झूंसी थाने में दाखिल कर दिया गया है।झूंसी में पोस्ट है लेखपाल
हण्डिया तहसील के भीटी गांव के रहने वाले लेखपाल झूंसी एरिया के छिवैयां में पोस्ट हैं। छिवैयां में इन दिनों घरौनी बनाने का काम चल रहा है। छिवैयां के रहने वाले दीपक कुमार ने अपनी घरौनी बनाने के लिए लेखपाल राहुल से सम्पर्क किया। इस पर राहुल ने आनकानी की। दीपक ने कारण पूछा तो लेखपाल राहुल ने दीपक से घरौनी बनाने के लिए चार हजार रुपये की डिमांड की। दीपक ने इसका विरोध किया। दीपक ने कहा कि ये तो सरकारी काम है। इसके लिए चार हजार रुपया क्यों मांगा जा रहा है। इस पर लेखपाल ने घरौनी बनाने से इंकार कर दिया।
एंटी करप्शन से की गई शिकायत
दीपक ने लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन से की। इस पर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने दीपक को लेखपाल को चार हजार रुपये घूंस देने के लिए कहा। एंटी करप्शन टीम के निर्देश पर दीपक ने लेखपाल को छिवैयां बाजार में बुलाया। गुरुवार को करीब तीन बजे लेखपाल राहुल दीपक से मिलने पहुंचा। जैसे ही दीपक ने राहुल को चार हजार रुपये दिया एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घेर लिया। लेखपाल ने भागने की कोशिश की, मगर उसे पकड़ लिया गया। टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह, इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबिल शशिकांत शर्मा, रकोश भारती, सिपाही अखिलेश प्रताप सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेखपाल राहुल कुमार ने छिवैयां के दीपक कुमार से घरौनी बनाने के लिए चार हजार रुपये घूस मांगा था। लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। लेखपाल के खिलाफ झूंसी थाने में केस दर्ज कराया गया है।
रविंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन