प्रयागराज ब्यूरो । कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में कैंसर मरीजों को अब रेडिएशन के लिए अधिक इंतजार नही करना होगा। उन्हें बिना देरी किए फटाफट इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में पहले से अधिक क्षमता वाली रेडिएशन मशीन लगाई गई है। हालांकि अस्पताल में पहले से एक मशीन मौजूद थी लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से उनको अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता था। कई बार मरीज लखनऊ, कानपुर और वाराणसी चले जाते थे। लेकिन अब कमला नेहरू में ही यह सुविधा तत्काल मिल जाएगी।

रोजाना आते हैं ढाई सौ मरीज

अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट पदमश्री डॉ। बी पाल ने बताया कि पहले लगी मशीन पर लोड अधिक था। रोजाना ढाई सौ नए मरीज आते हैं। ऐसे में दूसरी मशीन की आवश्यकता थी। जिसका उदघाटन शुक्रवार को किया गया है। इसे अत्याधुनिक लीनियर एक्सेलेरेटर हैल्सियन बोल्ड मशीन कहते हैं। इसके अलावा टाटा मेमोरियल हास्पिटल मुंबई के सहयोग से इंटरवेंशनल रेडियोलाजी के नए विभाग की शुरुआत भी हो गई है। शहर में इस तरह का यह पहला विभाग बताया जा रहा है। इससे भी कैंसर मरीजों का काफी लाभ होगा।

कमिश्नर ने किया सुविधाओं का उदघाटन

अस्पताल में हृदय रोग के मामले की आकस्मिक सेवा, पेसमेकर, एंजियोग्राफी, टू-डी ईको, टीएमटी, ईसीजी और बैलून वाल्मोटामी की सेवाएं दिए जाने की शुरुआत भी कर दी गई है। मुख्य अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने सुविधाओं का शुक्रवार को उदघाटन किया है। उन्होंने छह से 17 साल तक के कैंसर रोगियों को पढ़ाई के लिए छह स्मार्ट टैबलेट दिए। इस अवसर पर पीडीए के सचिव अजीत ङ्क्षसह, अपर नगर आयुक्त अंबरीश ङ्क्षबद, सीएमओ डा। आशू पांडेय भी उपस्थित रहे। नई सुविधाओं के शुभारंभ का आयोजन प्रशासनिक निदेशक हरिओम ङ्क्षसह ने किया।