प्रयागराज (ब्यूरो)। दो साल पहले ही आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की थी। इसके बाद सभी 403 सीटों पर आप ने अपने प्रत्यशी उतार दिए। प्रयागराज की सभी बारह सीटों पर भी पार्टी ने पहली बार दांव लगाया था लेकिन उनके सभी प्रत्याशी चारो खाने चित्त हो गए। सबसे ज्यादा वोट कोरांव के आप प्रत्याशी हरीशचंद्रा को मिले हैं। हालांकि इनकी भी जमानत नही बच सकी है। सबसे कम वोट मेजा से प्रत्याशी राम कुमार मिश्रा को मिले। वह विधानसभा में र्हुइ कुल वोटिंग का 0.18 फीसदी वोट की पा सके।
किसको मिले कितने वोट
विधानसभा प्रत्याशी मिले वोट प्रतिशत
प्रतापपुर हरीशचंद्र 779 0.34
करछना जगन्नाथ पटेल 543 0.27
मेजा राम कुमार मिश्रा 342 0.18
फाफामऊ संजय प्रकाश शुक्ला 467 0.22
फूलपुर रामसूरत 398 0.16
सोरांव लल्लन 1014 0.45
हंडिया पवन तिवारी 1369 0.64
उत्तरी संजीव मिश्रा 1249 0.71
दक्षिणी अलताफ अहमद 1115 0.62
पश्चिमी सुष्मिता राघव 601 0.27
बारा कन्हैया लाल 1055 0.51
कोरांव हरीशचंद्रा 1766 0.85घोषित किया था मेनिफेस्टो
बता दें कि चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने जोरदार तैयारियां की थीं। शहर दक्षिणी के प्रत्याशी और आप के जिलाध्यक्ष अलताफ अहमद की ओर से लोकल घोषणा पत्र भी जारी किया गया था। जिनमें जीतने के बाद जनता की कई स्थानीय समस्याओं के समाधान का वादा किया गया था। लेकिन यूपी में भाजपा और सपा की लड़ाई में आप का बुरा हश्र हुआ। प्रत्याशी का जीतना तो दूर यह अपनी जमानत बचाने में भी नाकामयाब रहे।