प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले साल देश के 256 शहरों में हालमार्किंग और एचयूआईडी को लागू किया गया था। इसमें प्रयागराज भी शामिल था। तब कहा गया था कि एक जून 2022 तक हर हाल में एचयूआईडी और हालमार्किंग से जुड़ी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। जिनके पास पुराना माल है उसे हालमार्किंग करवा लें। इसके बाद भी ज्वैलर्स इस मियाद को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने नही माना और एक जून से नियम को कड़ाई से लागू करने की बात कही है। इसके बाद रविवार को ऑल इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन जूम मीटिंग में संबंधित शहरों के ज्वैलर्स को नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि सोने के आभूषणों की हालमार्किंग अनिवार्य हो गई है।

19 और 21 कैरेट भी शामिल

अभी तक सोने की छह शुद्धता श्रेणियों में 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के हालमार्किंग की अनुमति दी गई थी। एक जून से इसमें 19 और 21 कैरेट को भी अनिवार्य कर दिया गया है। पब्लिक से भी अपील की गई है कि वह बिना हालमार्किंग व एचयूआईडी वाले आभूषण कतई न खरीदें। बता दें कि प्रयागराज में लगभग 3 हजार छोटे-बड़े ज्वैलर्स हैं और इन सभी को एक जून से नियमों का पालन करना होगा।

इन पर भी होगी कार्रवाई

बीआईएस यानी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडड्र्स की ओर से हर जिले में हालमार्किंग सेंटर्स बनाए गए हैं। अक्सर शिकायत मिलती है कि कम परसेंटेज वाले गहनों को भी यहां पास कर दिया जाता है। ऐसे में सरकार का कहना है जो भी हालमार्किंग सेंटर्स ऐसा करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनका बीआईएस लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। इन सेंटर्स को हालमार्किंग और एचयूआईडी देने का अधिकार है।

किसलिए है जरूरी

सोने के आभूषणों की खरीद फरोख्त में उसकी शुद्धता को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते हैं। पब्लिक खरीदती पूरे दाम देकर है और जब बेचने या वापस करने जाती है तो काफी कम पैसा मिलता है। बताया जाता है कि सोने में मिलावट है। ऐसे में सरकार ने हालामार्किंग और एचयूआईडी अनिवार्य कर दियाहै। जिसके तहत सोने को उसके कैरेट के हिसाब से शुद्धता दिखने पर उसे हालमार्किंग दी जाएगी। साथ ही उसे एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जिसके तहत उसको ट्रैक किया जा सकेगा।

आज हुई जूम मीटिंग में हम लोग को सीधे निर्देश दिए गए हैं कि कड़ाई से इसे लागू कराया जाए। सरकार ने एक जून के आगे मियाद नही बढ़ाई है। अब पुराना माल बेचा नही जा सकेगा। केवल हालमर्किंग सोना ही बेचा जाएगा।

दिनेश सिंह, अध्यक्ष, प्रयागराज ज्वैलर्स एसोसिएशन

छोटे और बड़े सभी व्यापारियों के लिए नियम अनिवार्य है। सभी को पालन करना होगा। साथ ही हालमार्किंग सेंटर्स को भी कड़ाई से सोने की जांच करनी होगी। नियम का उल्लंघन करने पर सेंटर संचालक और ज्वैलर्स पर कार्रवाई होगी।

ऋषभ रस्तोगी, महामंत्री, प्रयागराज ज्वैलर्स एसोसिएशन