प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉ। अनिल कुमार द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त चिराग जैन के सहयोग से पुलिस लाइन में योगाभ्यास कराया गया। डॉ। अनिल ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शारदा प्रसाद के निर्देशन में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए आम जनमानस को योग की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक उन्नति का स्तंभ ह.ै योग व्यक्ति की समस्याओं तथा शारीरिक मानसिक सामाजिक आदि का समाधान करता है। योग के द्वारा शरीर के समस्त अंग समान रूप से कार्य करते हैं। प्रतिदिन 15 से 30 मिनट तक योग करना चाहिए।
योग महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ
विश्व योग परिषद प्रयाग महानगर द्वारा योग महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर परमहंस योगी राजकुमार जी महाराज (पीठाधीश्वर श्री बुद्धेश्वर महादेव पीठ), उद्यान के अधीक्षक उत्तम, अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आत्माचार्य ने योग विषय की जानकारी दी। उन्होंने स्ट्रेस, डायबिटीज, मोटापा, याददाश्त का कमजोर होना, चिड़चिड़ापन, इत्यादि विषयों से संबंधित सवालों के जवाब दीया और इन से बचते हुए अपने जीवन को लक्ष्य पर कैसे केंद्रित हो इसका तरीका बताया। कार्यक्रम के संयोजक शिवांश श्रीवास्तव ने अंत में सब का धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया। संचालन शुभम ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था राम जी व राकेश ने की।